Connect with us

Election

चुनावी व्यय मॉनिटरिंग हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ की बैठक

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर, 15 अक्टूबर 2024 : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने समाहरणालय सभागार में इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनावी व्यय पर निगरानी बढ़ाने और चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करना था।

बैठक में **इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ESMS)** एप का उपयोग करने के निर्देश दिए गए, जो आदर्श आचार संहिता के दौरान जब्त की गई वस्तुओं जैसे नकदी, शराब, हथियार, और मादक पदार्थों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करने में मदद करेगा। अधिकारियों को इस एप और पोर्टल के माध्यम से सभी गतिविधियों को ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें :  नदी को मां मानने वाला देश: विसर्जन परंपरा और जल प्रदूषण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे चुनावी प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता और आपसी समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि नगदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती वस्तुओं और अन्य प्रलोभन सामग्री के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जाए और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन भेजी जाए।

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने बताया कि अंतर जिला और अंतर राज्य सीमाओं पर चेक पोस्ट और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही एफएसटी और एसएसटी टीमें भी सक्रिय रहेंगी। बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वे 10 लाख रुपए से अधिक की ट्रांजेक्शन की जानकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम को दें।

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, डीआईओ श्री किशोर प्रसाद सहित रेलवे, आयकर, आबकारी, बैंक और डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *