Connect with us

शिक्षा

कोविड-19 महामारी काल में पाठ्यक्रम के नामांकन एवं परीक्षा शुल्क में छूट की मांग के संदर्भ में AIDSO ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन।

Published

on

THE NEWS FRAME

चाईबासा : सोमवार 2 अगस्त, 2021

आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) का एक प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा। AIDSO कोल्हान प्रभारी सोहन महतो ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारे कोल्हान क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। छात्रों के अभिभावकों की स्थिति भयंकर बेरोजगारी एवं तंगहाली में गुजर रही है।

THE NEWS FRAME

यहां सुदूर ग्रामीण इलाकों के गरीब निम्न मध्यमवर्गीय छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं और इस पूरे कोरोना काल के दौरान वे नामांकन एवं परीक्षा शुल्क देने में विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। सभी पाठ्यक्रमों (यूजी, पीजी एवं सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों) के नामांकन एवं परीक्षा शुल्क में रियायत देने की मांग के साथ एआईडीएसओ के प्रतिनिधिमंडल में हरि पाल, सुमन महतो, कामेश्वर प्रसाद, रीमा बंश्रीआर कुलपति महोदय से मिले।  

इस मौके पर एआईडीएसओ के प्रतिनिधिमंडल ने कहा –

हमारी मांगें एवं कुलपति महोदय का आश्वासन:-

1) कोविड-19 महामारी के कारण यूजी 6 सेमेस्टर, पीजी 4 सेमेस्टर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम जैसे बीएड 4 सेमेस्टर के नामांकन शुल्क को 50% तक कम किया जाए।

कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया कि इस पर आगामी बैठक में विचार किया जाएगा।

2) यूजी 6 सेमेस्टर, पीजी फोर्थ सेमेस्टर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम जैसे बीएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुल्क  माफ की जाए क्योंकि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण प्रीवियस सेमेस्टर की परीक्षाएँ नहीं हुई और छात्रों को प्रोमोट किया गया था। 

इस मांग पर कुलपति महोदय ने  परीक्षा शुल्क में छूट देने पर सहमति जताई।

3) जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के छात्रों द्वारा लगातार यूजी सेमेस्टर 4 और 5 के अंक में सुधार की मांग की जा रही थी। 

जिसमें कुलपति महोदय द्वारा कॉलेज प्राचार्य को फोन से छात्रों का इंटरनल अंक भेजने का आदेश दिया। 

पढ़ें खास खबर– 

नेशनल और इंटरनेशनल फेस्टिवल अगस्त महीने में कौन सा त्योहार आप मना सकते हैं, जाने एक क्लिक में।

सक्रिय हुई झारखंड पुलिस, दो घटनाओं का किया पर्दाफाश, मात्र 3 दिन में ही आरोपियों को किया गिरफ्तार।

प्रेमचंद की रचनाएं व वर्तमान सामाजिक हालात – लोक सांस्कृतिक मंच।

क्या आप अबतक का कोरोना अपडेट जानते हैं? नहीं, तो एक नजर जरूर डाल लें। खतरा अभी टला नहीं हैं।

Continue Reading
Click to comment

0 Comments

  1. RevolutionPrabhat

    August 2, 2021 at 3:10 PM

    Nice report

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *