झारखंड

कोरू फाउंडेशन और आदित्यपुर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में शामिल हुए मिट्टी बचाओ स्वयंसेवक – मोहित निरंजन।

Published

on

आदित्यपुर | झारखंड

कोरू फाउंडेशन और आदित्यपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें  अतिथि के रूप में  शामिल हुए मिट्टी बचाओ स्वयंसेवक मोहित निरंजन और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता, संध्या प्रधान। 

आदित्यपुर नगर निगम के आयुक्त गिरिजा शंकर सर और दीपक कुमार सोनी ने प्लॉगिंग में हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवकों और छात्रों को, उचित अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में बताया और कैसे हमसब के सहयोग से हम अपनी पृथ्वी को बचा सकते हैं। हमारी छोटी-छोटी आदतें अगर हम सुधार लें तो हमारा शहर और हमारा देश स्वच्छ हो सकता है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कचड़े को अलग-अलग करना, ताकि गिला कचड़ा खाद बन सके, और सुखा रीसायकल हो सके, प्लास्टिक का इस्तमाल ना करना, इको फ्रेंडली चीज़ का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया और पुनर्चक्रण की अवधारणा पर अमल करने को कहा गया।

इस मौके पर आईएसएल कप्तान दीपक कुमार सोनी, नोडल पदाधिकारी, अनंत कुमार खलओ, कोरू फाउंडेशन के संरक्षक अजीत कुमार सिंह शामिल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version