क्राइम

कोकपाड़ा टोल टैक्स के पास अवैध तरीके से बालु लोड हाइवा हुआ जब्त। हाइवा छोड़ ड्राइवर फरार।

Published

on

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक- 17 मई 2023 को करीब-05:04 बजे धनबाद ग्राम-निचितपुर, थाना- बरोरा के रहने वाले सदानन्द महतो, पिता- श्री नारायण महतो का अंचल अधिकारी धालभूमगढ़ अंचल द्वारा औचक छापामारी में (1) हाइवा वाहन सं0-JH05CF1740 (2) हाइवा वाहन सं0-JH05BD2544 को कोकपाड़ा टोल टैक्स के पास जाँच के लिए रोक गया। जाँच के क्रम में ही ड्राईवर ने  बालु लोड सहित इन वाहनों को छोड़कर भाग गया एवं वाहन में लोड बालु संबंधित कोई कागजात नही पाया गया। 

इस संबंध में धालभूमगढ़ थाना में (1) हाइवा वाहन सं0-JH05CF 1740 के मालिक (2) हाइवा वाहन सं0-JH05BD 2544 के मालिक (3) हाइवा वाहन सं0-JH05CF 1740 के चालक (4)  हाइवा वाहन सं0-JH05BD 2544 के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाई के लिए सम्बंधित अधिकारी को सूचित कर दी है। 

THE NEWS FRAME

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version