Connect with us

TNF News

कोंग्रेसी नेता को है “जय श्री राम” से चिढ़। सलमान खुर्शीद की किताब “सनराईज ओवर अयोध्या” पर फुटा भाजमो का गुस्सा।

Published

on

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जिला समिति ने काँग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद का पुतला दहन साकची गोलचक्कर पर किया।

Jamshedpur : शुक्रवार 12 नवम्बर, 2021

THE NEWS FRAME
पुतला दहन करने ले जाते भाजमो कार्यकर्ता

सलमान खुर्शीद की पुस्तक “सनराईज ओवर अयोध्या” में हिंदुत्व पर लिखा है –  वर्तमान हिंदुत्व व्यवस्था को इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम जैसा बताया है। यह एक प्रकार से शांति प्रिय धर्म और उसके रक्षकों के लिए अपमानजनक और शर्मनाक बयान है।

सलमान खुर्शीद की किताब उसकी आतंकी मानसिकता को दर्शाता है जो हिन्दू अस्मिता का हनन करता है।

THE NEWS FRAME
पुतला दहन को जाते भाजमो कार्यकर्ता- 2

इस कुकृत्य के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद का पुतला दहन किया। साथ ही मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह माँग की है- सलमान खुर्शीद की किताब को झारखंड के साथ-साथ पुरे देश में प्रतिबंधित किया जाए, अन्यथा भारतीय जनतंत्र मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करेगा।

THE NEWS FRAME
पुतला दहन एवं रैली करते भाजमो कार्यकर्ता

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्री सुबोध श्री वास्तव, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अमित शर्मा, जिलामहामंत्री श्री मनोज सिंह उज्जैन, श्रीमती मंजु सिंह, श्री कुलवीन्दर सिंह पन्नू , श्री अजय सिन्हा, श्री विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) व महानगर प्रवक्ता आकाश शाह, इंद्रजीत सिंह, श्री राजीव चौहान, श्री काशीनाथ प्रधान, शुभम् विश्वकर्मा, सुमित साहू, राजन सिंह, श्री प्रकाश कोया, श्री राजेश प्रसाद, राजीव चौहान, शेषनाथ पाठक, जोगिन्दर सिंह, सीमा दास, नागेन्द्र सिंह, विनोद यादव, अभिजित चन्द्रा, रोचित  जैसवाल, शक्ति सिंह, गुड्डू सिंह, साकेतानन्द सिंह उज्जैन, संतोष भगत, बलकार सिंह, दुर्गा राव, राजु सिंह, श्री विजय सिंह, कैलाश झा, असीम पाठक, पंकजसिंह, गुड्डू सिंह, राकेश मण्डल, आयुष कुमार, विवान सिंह, राजु सिंह, आकाश शाह, शंकर कर्मकार, संजीव कामत, विजय सिंह, किरण देवी, सरस्वती खामडी, काकोली मुखर्जी, चंदन सिंह, विक्की यादव, किशोर कुमार, दुर्गा राव,भरत पान्डे, रवि सरकार, रंजिता राॅय, गणेश चन्द्रा, राजन कुजुर्, राजेश झा एवं मंच मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *