झारखंड
कांग्रेस प्रभारी ने प्रवक्ता , सोशल मिडीया और संचार विभाग के साथ किया परामर्श

मंथन से जरूर झारखण्ड कांग्रेस के लिए अमृत निकलेगा : के०राजू
चाईबासा (जय कुमार) : पुराना झारखण्ड विधानसभा सभागार, रांची में रविवार देर शाम को झारखण्ड राज्य के सभी कांग्रेस प्रवक्ता , सोशल मीडिया और संचार विभाग के प्रदेश तथा जिला ईकाई के पदाधिकारीयों के साथ परामर्श निमित आयोजित संगठन सृजन – वर्ष 2025 “मंथन” कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के०राजू , प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश , विधायक दल के नेता प्रदीप यादव तथा संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा में प०सिंहभूम जिला के कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने भाग लिया।
देर शाम तक चली परामर्श में कांग्रेस संगठन को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श करने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीर मंथन किया गया। कांग्रेस प्रभारी के० राजू ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में संगठन की अहम भूमिका हमेशा से रही है। संगठन के पदाधिकारी के साथ सरकार और जनता के बीच एक पुल की तरह है , इनके सहयोग से सरकार की योजनाएं आम जनता की दहलीज पर दस्तक देने में सफल हो पाती है। प्रभारी श्री राजू ने आगे कहा कि इस मंथन से जरूर झारखण्ड कांग्रेस के लिए अमृत निकलेगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं हर झारखंडी को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रही है, गाँव-गाँव समृद्धि और घर-घर खुशहाली पहुँचा रही है। हमारी ये विकासपरक पहलें राज्य की तरक्की की नई इबारत लिख रही है। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा, मूल्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुँचाकर हम संगठन को और अधिक सशक्त बना सकते है।
मंथन में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अम्बा प्रसाद , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर , पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय , पूर्व मंत्री बंधु तिर्की , बन्ना गुप्ता , कृषि मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष रवींद्र सिंह , हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड अध्यक्ष जय शंकर पाठक , प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा , मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजीनी , सोशल मीडिया चेयरमैन गजेन्द्र सिंह , प्रदेश कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू , वरीय कांग्रेसी सूर्यकांत शुक्ला , अमरेन्द्र सिंह , कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय के अलावे प्रदेश तथा जिला ईकाई के सभी प्रवक्ता , सोशल मीडिया और संचार विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे ।