Connect with us

झारखंड

कांग्रेसियों ने किया आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन

Published

on

THE NEWS FRAME

चाईबासा (जय कुमार) : संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के लिए बेहद अपमानजनक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठा मुकदमा किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने शुक्रवार शाम को शहीद पार्क चौक, चाईबासा में आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय ने कहा कि भारत रत्न डॉ० अंबेडकर के बारे में उनकी आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। ये टिप्पणियां हमारे संविधान निर्माता की अद्वितीय विरासत का अपमान करती है और उन लाखों लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाती है जो डॉ०अंबेडकर को समानता, न्याय और सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक के रूप में मानते है।

यह भी पढ़ें : आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा ने बरकंदाज टोली अखाड़ा में वृद्ध-वृद्धाओं एवं जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबल वितरण

संसद में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता और अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास करके नई नीचता पर उतर आए। आगे त्रिशानु राय ने कहा कि हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की। ये अपमानजनक कृत्य डॉ० अंबेडकर के बारे में अमित शाह की बेहद अपमानजनक टिप्पणी से ध्यान हटाने और असहमति की आवाजों को दबाने का एक जबरदस्त प्रयास है।

भाजपा की कार्रवाई न केवल व्यक्तिगत नेताओं पर बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है। यह जरूरी है कि हम एकजुटता और ताकत के साथ जवाब दें।

मौके पर कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय, प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, साकारी दोंगो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम, वरीय कांग्रेसी ललित कर्ण, जंग बहादुर, अशोक सुंडी, राकेश सिंह,विक्रमादित्य सुंडी, बच्चन खान, सुशील कुमार दास आदि मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *