Connect with us

झारखंड

करीम सिटी कॉलेज में IGNOU का परिचय सत्र आयोजित हुआ।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

IGNOU (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के अध्ययन केंद्र करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर में आज वर्तमान सत्र 2023 में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सभा कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित हुई जिसके अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। इस अवसर पर अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ याहिया इब्राहीम ने सभा को संबोधित कर इग्नू की शिक्षण व्यवस्था से विद्यार्थियों को अवगत करते हुए यह बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा के लिए इग्नू एक बेहतरीन माध्यम है। 

THE NEWS FRAME

उनके अतिरिक्त इतिहास की प्राध्यापिका डॉ कौसर तस्नीम तथा अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉ बसूधरा राय ने भी सभा को संबोधित किया और परीक्षा, वर्ग संचालन, असाइनमेंट तथा पाठ्यक्रम की जानकारी दी। अंत में प्राचार्य ने अध्यक्षीय भाषण दिया तथा सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति उनकी लालसा और लगन को सराहा। इस अवसर पर इतिहास विभाग के डॉ शाहनवाज अहमद तथा अध्ययन केंद्र की जिम्मेदार जमशेद अहमद मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक महोदय ने सबको धन्यवाद देकर सभा की समाप्ति की।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *