Connect with us

TNF News

करीम सिटी कॉलेज में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर 29 जून 2024: करीम सिटी कॉलेज के वाणिज्य संकाय तथा NSSO (FOD) Mo SPI SRO जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। यह आयोजन प्रोफेसर पीसी महालनोबिस के जन्मदिन के अवसर पर कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डा धनंजय (जिला ट्रांसपोर्ट अफसर पूर्वी सिंहभूम) थे तथा सम्मानित अतिथि श्री आमोद विवेक (NSSO (FOD) Mo SPI, जमशेदपुर) थे। कार्यक्रम दो भागों में विभक्त था।

THE NEWS FRAME

पहला भाग विचारों का था जिसमें की नोट ऐड्रेस डॉ प्रभात कुमार सिंह (सांख्यिकी विभाग, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज) ने दिया। उन्होंने अपने संबोधन में सांख्यिकी के महत्व तथा जीवन में उसके उपयोग पर प्रकाश डाला तथा सभी कॉलेजों में इसकी पढ़ाई होने पर जोर देते हुए कहा कि करीम सिटी कॉलेज में भी सांख्यिकी विभाग का होना समय की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि ने शहर की यातायात व्यवस्था पर बात करते हुए दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने की बात की।

THE NEWS FRAME

इससे पूर्व डॉ बी एन त्रिपाठी (प्रभारी प्राचार्य) ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर तथा अपने शब्दों से स्वागत किया। विभागाध्यक्ष डॉ एमएम नजरी ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में पावर प्रजेंटेशन, पोस्टर, क्विज, स्केच, एकल गायन, समूह गायन एकल नृत्य तथा सामूहिक नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस आयोजन में कॉलेज के लगभग 150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

THE NEWS FRAME

यह सभी कार्यक्रम प्रतियोगी कार्यक्रम थे जिनमें डॉ डीके मित्रा, डॉ पीके सिंह, डॉ जाकि अख्तर, डॉ एम मोइज अशरफ, डॉ पीके सिंह, प्रो गौहर अजीज, प्रो साकेत कुमार, डॉ रश्मि अख्तर तथा डॉ फौजिया तबस्सुम ने निर्णायक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर डा जाहिद परवेज, डॉ रश्मि अख्तर, डॉ आफताब आलम, डॉ फौजिया तबस्सुम, प्रो राशिद इकबाल तथा अन्य विभागों के प्राध्यापक मौजूद थे। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ एमएम नजरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *