झारखंड
करीम्स ट्रस्ट ने मनाया अपना 78वाँ स्थापना दिवस।
जमशेदपुर | झारखण्ड
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर में करीम्स ट्रस्ट का 78 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज ऑडिटोरियम में एक सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सैयद मंसूर अली (अध्यक्ष, सेंट्रल करीमिया +2 हाई स्कूल एवं सेंट्रल क्रीमिया मिडिल स्कूल) ने की तथा डॉ मोहम्मद जकरिया (डायरेक्टर एजुकेशन कॉम्प्लेक्स, करीम्स ट्रस्ट तथा सेक्रेटरी करीम सिटी कॉलेज) एवं प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की उपस्थिति विशेष रही। सेंट्रल करीमिया+2 हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शेख कुतुबुद्दीन अंसारी तथा सेन्ट्रल करीमिया मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका तलत बानो भी मंचासीन हुईं। इस अवसर पर करीम्स ट्रस्ट के तहत चलने वाली सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों ने अपनी अपनी वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उसके बाद अध्यक्ष तथा सचिव का संबोधन हुआ।
अध्यक्ष सैयद मंसूर अली ने अपनी संस्था की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थापक के उच्च विचार तथा संस्था से जुड़े हुए सभी लोगों की मेहनत और लगन का फल है।
सचिव डॉ मोहम्मद जकरिया ने अपने संबोधन में कहा की नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर हमारी शिक्षण व्यवस्था एक अनजानी दिशा में चल पड़ी है जिसे निश्चित दिशा प्रदान करने के लिए एक साहस और दृढ़ निश्चय की आवश्यकता है और हम समझते हैं कि वह हमारे पास है।
इस अवसर पर उन शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को ट्रस्ट की तरफ से स्मृति चिन्ह एंव उपहार देकर सम्मानित किया गया जिनकी सेवा के 25 वर्ष पूरे हो गए। उपहार पाने वालों में मेजर डॉ फखरुद्दीन अहमद, डॉ तनवीर जमाल काजमी, डॉ खुर्शीद अनवर खान, डॉ याहिया इब्राहिम, डॉ असगर खान, डॉ नेहा तिवारी, डॉ शर्मिला चक्रवर्ती, डॉ पी सी बैनर्जी, माजिद अशरफ, मकसूद आलम, मोहम्मद खालिद, मोनिरुल इस्लाम, मोहम्मद अब्बास, फरहत नाज, कुतुबुद्दीन अंसारी, गुलाम मुजीब, जहांगीर आलम, सैफ अब्दुल हक तथा हाफिज आरिफ अहसन (मरणोपरांत) के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर मनोविज्ञान की यूनिवर्सिटी टॉपर सना परवीन तथा कॉमर्स की यूनिवर्सिटी टॉपर समन इरम को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सचिव तथा प्राचार्य के हाथों पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ याहिया इब्राहिम ने किया तथा कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ अफसर काजमी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इससे पूर्व सुबह 8:00 कैंपस में कुरान ख्वानी हुई तथा 10:00 बजे कब्रिस्तान जाकर संस्थापक श्री तफज्जुल करीम की कब्र पर संपूर्ण करीम्स ट्रस्ट परिवार ने फातिहा पढ़ी और दुआएं की।