Connect with us

शिक्षा

कपाली कबीरनगर में लाइब्रेरी बनाने के लिए बनाई गई कमेटी।

Published

on

 

THE NEWS FRAME


सरायकेला : आज दिनांक 3 अप्रैल, 2021 को सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी द्वारा पुस्तकालय खोलने के सुझाव पर कपाली पब्लिक लाइब्रेरी (कपाली सार्वजनिक पुस्तकालय) भवन में की गई विशेष बैठक।

बता दें कि कबीरनगर, कपाली में स्थापित किए गए कपाली सार्वजनिक पुस्तकालय का आरंभ करने के लिए शहर के बुद्धिजीवी एवं समाज सेवी वर्गों की एक विशेष बैठक की गई। जिसमें लोगों ने इस क्षेत्र में लाइब्रेरी खोलने की आवश्यकता पर बल दिया और अपनी ओर से लाइब्रेरी में सहयोग देने का विश्वास भी दिलाया। लाइब्रेरी खोलने का मकसद शिक्षा को बढ़ावा देना है। जो छात्र गरीब है और  किताब खरीद नहीं सकते, वैसे छात्र इस लाइब्रेरी में आकर  निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते है। स्कूल एवं कालेज की विद्यार्थियों के लिए एनसीईआरटी की उपयोगी पुस्तक को रखा जाएगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त पुस्तकों की व्यवस्था भी की जाएगी। 

खास कर ऐसे लोग जो अपना समय यहां-वहां बैठ कर व्यर्थ करते है यहां आकर लाइब्रेरी में बैठ कर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। साथ ही  समाचार पत्र के माध्यम से देश-विदेश की उचित जानकारी प्राप्त कर सकते है। शिक्षा ही एक मात्र साधन है जिससे व्यक्ति स्वयं के साथ – साथ अपने समाज का विकास करता है। इसलिए हमेशा ज्ञान को अर्जित करते रहना चाहिए। लाइब्रेरी ज्ञान अर्जित करने का एक अच्छा माध्यम है। 

आज की यह बैठक प्रोफेसर अहमद बदर की अध्यक्षता में हुई जिसमें एक कमेटी का गठन किया गया। यह कमिटी इस लाइब्रेरी का संचालन करेगी। कमिटी के लिए निम्न पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध किया गया जिसमें चेयरमैन प्रोफेसर अहमद बदर, अध्यक्ष जनाब मतीन उल हक अंसारी, उपाध्यक्ष डॉक्टर निधि श्रीवास्तव एवं खुर्शीद अहमद खान, जनरल सेक्रेटरी अब्दुल मजीद एवं जनाब मुमताज शारिक, सेक्रेटरी अब्दुल अजीज नदवी, ट्रेजर मोहम्मद इरफान, सहायक सेक्रेटरी ताहिर हुसैन, कार्यकारिणी सदस्य श्री सदानंद महतो, श्री अनिल कुमार महतो, मोइनुद्दीन अंसारी एवं प्रेस सचिव जनाब मुख्तार आलम को बनाया गया।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

देश अमीर तब बनता है जब उसका राजा ईमानदार हो।

इंसान और जानवर में यही फर्क है।

Xiaomi ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 11 5G सीरीज को कर दिया है ग्लोबली लॉन्च। 

क्या भारत में शिक्षा का होगा भगवाकरण?

अभी से सतर्क रहें। इस साल गर्मी का रिकार्ड टूट सकता है।


Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *