Connect with us

झारखंड

एन एच 33 स्थित देवघर पंचायत अंतर्गत भिलाई पहाड़ी टुसू मेला में उमड़ा हुजूम, दिखा झारखंडी संस्कृति का संगम.

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

एन एच 33 स्थित देवघर पंचायत अंतर्गत भिलाई पहाड़ी हाट मैदान में 15 जनवरी मकर संक्रान्ति के दिन सोमवार को मेला के मुख्य आयोजनकर्ता सह अध्यक्ष एवम पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता के नेतृत्व मे विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया

टुसू मेला में झारखंडी संस्कृति का संगम देखने को मिला। मेला आयोजक श्री दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मेला का  शुभारम्भ सुबह 10 बजे से किया गया और धीरे धीरे दोपहर होते ही मैदान में लोगों का हुजूम उमड़ने लगा जो देर शाम तक भीड़ इकट्ठा रही। टुसू मेला के दौरान देश के तीन राज्यों के कला संस्कृति सहित आदिवासी कलाकारों की कौशल वानगी देखने को मिला । पिंटू दत्ता ने बताया कि भिलाई पहाड़ी मे विगत 16 वर्षों से टुसू मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह टुसू मेला अपना 17 वाँ वर्ष मना रहा है। 

इस विशाल टुसू मेला में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चम्पाई सोरेन, विशिष्ट अतिथि मे विधायक रामदास सोरेन व मोहन कर्मकार,  तथा सम्मानीय अतिथियों मे जिला परिषद महोदया श्रीमती प्रभावती दत्ता, देवघर पंचायत के मुखिया महोदय शहि सिंह सरदार, उपमुखिया श्रीमंतो गौड़ पंचायत समिति महोदया अंगूरी गौड, बासन्ती सिंह इसके अलावें सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड मेम्बर, सभी ग्राम प्रधान एवं अन्य गन्य मान्य लोग मंच पर उपस्थित रहे और टुसू मेला की शोभा बढ़ाई। 

पिंटू दत्ता ने कहा कि भिलाई पहाड़ी टुसू मेला समिति के लोग इस मेले को सफल बनाने मे जोर शोर से जुटे हुए रहे, जिनकी मेहनत का फल आज सबके सामने दिख रहा है। टुसू मेला में विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों की संख्या में सुंदर व आकर्षक टुसू एवम चौड़ल लाया गया था, जिन्हें सभी को पुरुस्कृत किया गया। इसके अलावा सभी नृत्य दल के  कलाकारों को भी मेला आयोजक द्वारा सम्मानित किया गया। टुसू मेला में मुर्गा पाड़ा सहित गोराम गोसाइ झुमुर गीत, लोक गीत, मानभूम गीत धामाका, पुरुलिया झुमुर, मानभूम झुमुर, छोटु डांस ग्रुप- परिचालनाः श्वेत कमल महतो, शिल्पी-माम्पी, राहुल, प्रतिमा, पायल झारखण्ड सह पश्चिम बंगाल के कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी गई। 

साथ ही पश्चिम बंगाल मुर्शिदावाद के रायबेन्से डांस एवं कुछ सर्व श्रेष्ठ रचानात्मक भारतीय नृत्य की प्रस्तुती एवं जिमन्यासटिक डांस कलाकार द्वारा प्रस्तुति, श्रीष्ती डांस ग्रुप- गोपाल सरकार एवं शुभासीश शिकदार मुर्शिदावाद, पं० बंगाल, अजय डांस एकाडेमी द्वारा सभी प्रकार की मॉडर्न डांस धमाका झारखण्ड एवम ओडिसा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति, मिठू दास – बाउल सम्प्रदाय और मिनि अर्कस्ट्रा एवं डांस, मैजिक शो कलाकार तपन कुमार पूर्व मेदनीपुर, साथ मे कुमिरडीह, जयग्राम आदिवासी कुरमी छौ नृत्य पार्टी, उस्ताद – रंजीत कुमार महतो पं बंगाल के प्रस्तुति दी। इसके अलावा टुसू मेला में मुख्य आकर्षण का केन्द्र घोड़ा नाच, बाघ नाच, मयुर नाच, कांदा लड़ाई, आदिवासी थारपा नाच, पाता नाच, और भी विभिन्न प्रकार के नाच साथ ही बच्चो का मनोरंजन के लिए निःशुल्क झुला, जमर्पिग एवं मिकी माउज का लोग भरपुर आनंद उठाया। साथ ही विशेष आकर्षण के रूप में मिट्टी से निर्मित प्रतिमा द्वारा बहुत सारे आकर्षनीय झलक मेले में देखने को मिले। मेला मे शांति व्यवस्था बनाए रखने में एमजीएम थाना पुलिसकर्मी की सार्थक भूमिका रही।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *