Connect with us

झारखंड

एनआईटी जमशेदपुर में न्यूमेरिकल एंड मशीन लर्निंग टेक्निक्स फॉर फ्लूइड डायनेमिक्स पर सफल कार्यशाला आयोजित

Published

on

एनआईटी

जमशेदपुर : एनआईटी जमशेदपुर के गणित विभाग ने 19 से 23 मई 2024 तक “न्यूमेरिकल एंड मशीन लर्निंग टेक्निक्स फॉर फ्लूइड डायनेमिक्स (एनएम-फ्लुइड्स 2024)” पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य द्रव गतिशीलता के लिए न्यूमेरिकल और मशीन लर्निंग तकनीकों के क्षेत्र में नए विकास पर ज्ञान देना था।

एनआईटी

कार्यशाला में भारत के विभिन्न हिस्सों (उदाहरण के लिए झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश आदि) में स्थित विभिन्न संस्थानों के 30 से अधिक शोध विद्वानों और संकायों की भागीदारी देखी गई। इस 5 दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में गणित विभाग के प्रमुख डॉ. राज नंदक्यूलियार(संयोजक), डॉ. रजत त्रिपाठी (समन्वयक) और प्रो. रामायण सिंह (अध्यक्ष) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह भी पढ़े :16 वर्षीय पर्वतारोही स्टार काम्या कार्तिकेयन ने माउंट एवरेस्ट पर जीत हासिल की

विशेषज्ञ वक्ता विभिन्न आईआईटी, एनआईटी एवं देश और विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से थे। कार्यशाला के मुख्य वक्ता केइयो विश्वविद्यालय, जापान के प्रोफेसर कोजी फुकागाटा ने “कनवल्शन न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करके मशीन लर्निंग के द्वारा प्रवाह नियंत्रण में सहायता” के ऊपर अपना व्याख्यान दिया|
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *