Connect with us

TNF News

इस माह लगने वाला है वर्ष 2021 का पहला चंद्र ग्रहण।

Published

on

THE NEWS FRAME

चंद्र ग्रहण – 2021 : यह तो हम सभी जानते हैं कि  पूर्णिमा के दिन ही पूर्ण चन्द्रग्रहण और अमावस्या के दिन पूर्ण सूर्यग्रहण लगता है। सूर्य और चंद्रमा के बीच जब पृथ्वी आती है और ये तीनों खगोलीय पिंड जब एक सीध में होते हैं तब लगता है चंद्र ग्रहण। 

आइए जानते हैं इस वर्ष का चंद्र ग्रहण कब और किस समय लगेगा। 
इस वर्ष मई माह की तिथि 26 को लगने वाला यह चंद्रग्रहण दोपहर 2:17 बजे से आरंभ होगा और संध्या 7:19 पर खत्म होगा। यह उपछाया चंद्र ग्रहण होगा और भारत में दिखाई नहीं देगा, जिस कारण भारत में इसका असर नहीं होगा। भारतीय ज्योतिषीय गणना के अनुसार उपछाया चंद्रग्रहण के कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। जिस वजह से धार्मिक अनुष्ठानों पर इसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा और सभी तरह के धार्मिक कार्य किये जा सकेंगे।

क्या आप जानते हैं उपछाया चंद्र ग्रहण किसे कहते हैं।

जब चंद्रमा ग्रहण के आरंभ होने के पहले धरती की उपछाया में प्रवेश करता है और धरती की वास्तविक छाया में प्रवेश किये बिना ही बाहर चला जाता है तब उपछाया चंद्र ग्रहण कहलाता है। वहीं जब चंद्रमा धरती की वास्तविक छाया में प्रवेश करता है तब पूर्ण चन्द्र ग्रहण लगता है।

26 मई को होने वाला यह चंद्रग्रहण अमेरिका, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी यूरोप, प्रशांत महासागर के कुछ क्षेत्रों में पूर्णतया दिखाई देगा। वैशाख पूर्णिमा भी इसी दिन को पड़ रही है।

आपको बता दें कि वर्ष 2021 को दो चंद्र ग्रहण पड़ रहे हैं। पहला 26 मई तो दूसरा 19 नवंबर को।

पढ़ें खास खबर– 

आ गया 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन।

एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।

कोरोना का टीका लेने से पहले जान ले यह जरूरी बात।

कोरोना की कुंडली जान, बचाये अपने प्राण। जाने कोरोना पॉजिटिव होने पर कौन-सी दवा ले सकते है?

अपने लिए फ्री में करें ऑक्सीजन का अरेंजमेंट।


Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *