Connect with us

TNF News

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले मटका माफिया पर कार्रवाई की मांग की।

Published

on

THE NEWS FRAME

 

  • मटका माफिया ने अंबड के पत्रकार तरंग कांबले को जान से मारने की दी धमकी।

अंबड, जालना, महाराष्ट्र। अंबड के अवधूत टाक एवं मटका माफिया राम लाण्डे का अदालत में जमीनी विवाद चल रहा है। जिससे नाराज होकर मटका माफिया राम लाण्डे ने अवधूत टाक को जान से मारने की धमकी दी। इसकी खबर 8 फरवरी 2025 को लोकआत्मा न्यूज चैनल के प्रधान संपादक तरंग कांबळे ने प्रमुखता से अपने चैनल पर चलाया। जिससे नाराज होकर मटका माफिया राम लाण्डे ने अंबड थाने में 14 फरवरी को सद्भावना बैठक में सार्वजनिक रूप से पत्रकार तरंग कांबले को जान से मारने की धमकी दी।

Read More : प्रधानमंत्री के विकसित भारत का प्रतिबिंब है रेडिएंट झारखंड – सांसद प्रदर्शनी के पहले दिन उमड़ी भीड़, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से पहुंचे छात्र

मटका माफिया द्वारा पत्रकार को धमकी देने की घटना से पत्रकारों में बहुत आक्रोश है। इस सम्बंध में पीड़ित पत्रकार ने 14 फरवरी को अंबड थाने में शिकायत पत्र दिया। मगर पुलिस द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाई नही होने पर इस प्रकरण को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के नेतृत्व में पत्रकार का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित पत्रकार तरंग कांबले के साथ अंबड थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक आईपीएस सिद्धार्थ बारवाल से मिलकर पीडित पत्रकार को सुरक्षा एव महाराष्ट्र में लागू पत्रकार संरक्षण कानून की धारा में मटका माफिया राम लाण्डे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई करने के लिए कहा। जिस पर आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ बारवाल ने पत्रकार संरक्षण कानून की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने एवं पीडित पत्रकार की सुरक्षा का आश्वासन दिया।

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष मराठवाडा जावेद खान, जालना जिला अध्यक्ष आमेर खान, सुनील भारती, मुजीब शेख, तरंग कांबळे आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *