Connect with us

झारखंड

आने वाले पांच वर्षों के भीतर आदित्यपुर स्थित एनआईटी होगा टॉप 50 में – एनआईटी के नए निदेशक गौतम सुत्रधर

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आदित्यपुर स्थित एनआईटी के नए निदेशक गौतम  सुत्रधर ने आज सुबह, साढ़े ग्यारह बजे संस्था के बोर्ड रूम में प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने एनआईटी को लेकर अपनी बातें स्पष्ट की।

मुख्य रूप से उन्होंने बताया कि देश की प्रमुख संस्थाओं में शामिल, एनआईटी जमशेदपुर को उसकी वास्तविक पहचान नहीं मिल पाई है। यहां से ट्रांसफर होने से पहले इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए, एनआईटी को देश के 50वें रैंक में  करना हमारा लक्ष्य होगा और आने वाले पांच वर्षों के भीतर इसे टॉप 50 में लाने की कोशिश करेंगे।

THE NEWS FRAME

उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में पूरे देश में 90% अचीवमेंट यहां से होगा। उन्होंने बताया कि, एनआईटी मणिपुर को जिस प्रकार अग्रणी संस्थान बनाया है, उससे भी बेहतर यहां करना है।

उन्होंने आगे कहा कि उनका यह सपना अकेले पूरा नहीं होगा, बल्कि एक टीम वर्क द्वारा इसे पूरा किया जा सकता है। और जल्द ही इसके लिए संस्थान में एक टीम गठित की जाएगी। हालांकि संस्थान के रैंक में सुधार के लिए एलुमनी को भी अपना योगदान करना होगा। 

बता दें कि आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में 246 सेक्शन है, जिसमें 180 पूर्ण रूप से भरे हुए हैं , जबकि 56 अभी बाकी है। उन्होंने आगे बताया कि संस्थान नवाचार को लेकर भी कार्य कर रही है। खासकर इलेक्ट्रिक वेहिकल, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी, फ्यूचर रोबोटिक्स, एविएशन आदि पर प्रमुखतः से रिसर्च और प्रयोग हो रहा है। 

साथ ही विद्यार्थियों की सुविधाओं पर भी उन्होंने खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि सभी छात्र -छात्राओं के लिए बेहतर होस्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं दो वर्ष के भीतर सभी विद्यार्थियों को होस्टल की सुविधा मिल जाएगी।

वहीं संस्थान में एक 500 सीटर ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें आये हुए अभी काफी कम समय हुआ है, लेकिन जल्द ही यहां काफी सुधार देखने को मिलेगा। वहीं डेवलपमेंट डिपार्टमेंट से कार्ययोजना बनाकर इस पर काम करने की रणनीति पर भी चर्चा की। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां 36 विभिन्न प्रोजेक्ट पर शोध चल रहा है। और उनका लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में कम से कम सौ प्रोजेक्ट पर शोध हो। फैकल्टी की असुविधा पर उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्थान में 66 फैकल्टी की सीट खाली है जिसपर जल्द ही रणनीति बनाकर पूरा कर लिया जाएगा। 

आज के प्रेसवार्ता में निदेशक गौतम सुत्रधर के अलावा डिप्टी डायरेक्टर आरबी शर्मा, रजिस्ट्रार एकेएल श्रीवास्तव और प्रेस प्रवक्ता सुनिल कुमार भगत भी उपस्थित हुए। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *