Connect with us

TNF News

आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा सरायकेला-खरसाँवां जिला कमिटि एवं सरायकेला अनुमंडल कमिटि का पुर्नगठन

Published

on

THE NEWS FRAME

खरसाँवां ( जय कुमार) : लगभग एक साल पूर्व से प्रस्तावित में चल रहे आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा सरायकेला-खरसाँवां जिला कमिटि एवं सरायकेला अनुमंडल कमिटि का पुर्नगठन किया गया। शहीद फार्क स्थित पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में सोमवार को आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा राष्ट्रीय कमिटि और ऑल इंडिया “हो” लैंग्वेज एक्शन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिजुई, जिला उपाध्यक्ष सुखराम सोय, जिला सचिव रानी बोदरा, जिला कोषाध्यक्ष विजय मुंडरी को चयन किया गया। ठीक इसी तरह से सरायकेला अनुमंडल कमिटि के अध्यक्ष गोबिन्द हेम्ब्रम, अनुमंडल उपाध्यक्ष तारामनी बांदिया, अनुमंडल सचिव दुर्गा सिजुई और अनुमंडल कोषाध्यक्ष विशु रघु को सर्वसम्मति से चयन किया गया। राष्ट्रीय कमिटि और प्रदेश कमिटि की ओर से लोगों को शुभकामनाएँ देते हुए नये कमिटिझ को विस्तार, शपथ-ग्रहण,सर्टिफिकेशन आदि कार्यक्रम के बारे में उचित-मार्गदर्शन दिया गया।

Read more : कांग्रेस प्रभारी ने प्रवक्ता , सोशल मिडीया और संचार विभाग के साथ किया परामर्श

साथ ही आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम और ऑल इंडिया “हो” लैंग्वेज एक्शन कमिटि के राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मीधरसिंह तियु ने विशेष अपील किया है कि “हो” भाषा-लिपि के नाम सोशल मीडिया में काफी वाद-विवाद चल रही है। उससे न डगमगाएँ , दोनों पक्ष से सकारात्मक सोच पैदा करें। किसी भी भाषा का समय के अनुसार और वास्तविकता के आधार पर संशोधन, विकास एवं संरक्षण की प्रक्रियाँ चलती रहती है।

हम सभी को जीवन में इसके अनुरूप स्वीकार करना ही होगा। इस संबंध में आदिवासी “हो” समाज महासभा के द्वारा विशेष सम्मेलन के आयोजन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है। दोनों ने नये कमिटि के पदाधिकारियों को जानकारी दिया है कि “हो” भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में जब तक शामिल नही होगा। राष्ट्रीय स्तर पर यह आंदोलन चलता रहेगा। इस वर्ष का नई दिल्ली जंतर-मंतर का धरना-प्रदर्शन और सम्मेलन का आयोजन भी युवा महासभा एवं एक्शन कमिटि के बीच चर्चा कर कार्यक्रम तिथि तय कर दिया जायेगा।

इस अवसर पर मानकी-मुंडी संघ जिलाध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा, सालेन पाड़ेया, टाटा चातर, अमिषा गागराई, मेंजो हाईबुरू, आकाश बानसिंह, कुंवरसिंह पुरती, दीपक बोयपाई, पूजा बंकिरा, मनीष बांदिया आदि लोग मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *