Connect with us

सोशल न्यूज़

आजाद नगर वेलफेयर सोसाइटी ने डॉक्टर जहां जेब खान को ऑक्सीजन देने वाले प्राकृतिक प्लांट को देकर सम्मानित किया।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 1 जुलाई,  2021 डॉक्टर डे के शुभ अवसर पर आजाद नगर वेलफेयर सोसाइटी ने डॉक्टर जहां जेब खान को ऑक्सीजन देने वाले प्राकृतिक प्लांट (पौधा) को देकर सम्मानित किया।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर जहां जेब खान सामाजिक कार्यों और मरीजों की देखभाल करने में सक्रिय रहें हैं। इसे देखते हुए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आजाद नगर वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम ने उनको धन्यवाद दिया है।

THE NEWS FRAME

जैसा कि आप जानते हैं जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी भीषण महामारी से जूझ रही थी। जहां अपनों ने साथ छोड़ दिया था, तब डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सामाजिक जिम्मेदारियों को समझा और स्वयं की परवाह किये बगैर, लोगों की सेवा करते रहे। इस समय हमारे आसपास कम खतरें नहीं हैं इसके वाबजूद डॉक्टर्स हर खतरों को नजरअंदाज करते रहे। ताकि हमारा समाज उसके लोग सुरक्षित रह सकें। इनके जज्बे और हौसलें को दिल से सलाम है। 

इसलिए तो भारत भूमि में डॉक्टर को ईश्वर तुल्य समझा जाता है। जो समाज और देश की सेवा में अपने और अपने परिवार के जान की चिंता किए बगैर दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। उनके लिए वर्ष का एक दिन तो समर्पित होना ही चाहिए। 

इस खास मौके पर खालिद इक़बाल, अजहरुद्दीन, अंसार हुसैन, तारिक आलम, साजिद अख्तर और मोहम्मद ज़ैद मौजूद थे।

पढ़ें खास खबर– 

आज का दिन क्यों है जरूरी, जाने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर डॉक्टरों से क्या कहा? वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया गया।

सावधान! कहीं आपके पास रखा 500 रुपये का नोट नकली तो नहीं। धड़ल्ले से मार्केट में चल रहे हैं नकली नोट।

झारखंड अनलॉक – 5 क्या कुछ बदला आइये जानते हैं एक नजर में।

भारत देश में अल्पसंख्यक और उनके सुनहरे भविष्य के विकास की कहानी – पार्ट 1

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *