सोशल न्यूज़
आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य एडवोकेट हमीद रज़ा के पिता का हुआ देहांत।
Jamshedpur : शुक्रवार 04 फरवरी, 2022
आज शाम एडवोकेट हमीद रज़ा (आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य एवं जमशेदपुर बार काउंसिल के मेंबर) के पिता रज़ा खान उम्र 83 वर्ष का देहांत लगभग 3:45 बजे उनके निवास स्थान आशियाना रेसीडेंसी ग्रीन पर लंबी बीमारी के कारण हुआ। इनका इलाज पिछले 10 दिनों से तमुलिया स्थित ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में किया जा रहा था। दो दिन पूर्व उनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई थी।
स्व० रज़ा खान अपने पीछे 1 बेटा और 5 बेटियां छोड़ गए है, सभी की शादी हो चुकी है। इनमें से एक दामाद पूर्व हज कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके है। अचानक से देहांत की खबर सुन कर प्रियजन और रिश्तेदारों में शोक की लहर है।
इस खराब से ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के सीनियर किडनी के डॉक्टर अब्दुल वहीद खान, आसिफ महमूद, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, आशियाना रेसीडेंसी के प्रेसिडेंट मोहम्मद जावेद, जेएमएम के सीनियर लीडर हिदायतुल्लाह खान, एस जमाल शेखू, नौरोज खान, एडवोकेट सैयद रहमतुल्लाह, बेलाल अहमद खान, मेराजुद्दीन, शकीलुद्दीन, झारखंड बार हाईकोर्ट एसोसिएशन के जैद अहमद, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बोलाई पंड्या, धनु राम हेंब्रम, सुकांत हेंब्रम, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महा सचिव अनिल कुमार तिवारी, हर्ष पांडे हमीद रज़ा खान के घर पहुंचे और शोख व्यक्त किया। जनाजे की नमाज़ एम ओ अकादमी में आदा की जाएगी और सुपुर्द ए ख़ाक जकीरनगर कब्रिस्तान में किया जाएगा।