Connect with us

झारखंड

अशुद्ध पेयजल सप्लाई के विरुद्ध में मोहरदा वाटर प्लांट के गेट के सामने आम आदमी पार्टी की महानगर टीम द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

आज दिनांक 11/07/2023 को आम आदमी पार्टी की महानगर टीम के द्वारा अशुद्ध पेयजल सप्लाई के विरुद्ध में मोहरदा वाटर प्लांट के गेट के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ

आपको ज्ञात हो कि मोहरदा वाटर प्लांट के द्वारा लगभग 15 बस्तियों में पीने का पानी की सप्लाई किया जाता है इसमें मुख्य रूप से बिरसानगर जोन 1 से 10, बारीडीह बस्ती, बागुन हातु, बागून नगर, नजीवन कॉम्प्लेक्स, बास्तु विहार, सकती नगर, शांति नगर, प्रधान कॉलोनी, मोहरदा और आसपास के एरिया में पीने का पानी सप्लाई किया जाता है। यहां का पीने का पानी गुणवत्ता के माप दान में खरी नहीं उतरती है और अपने पीछे बहुत सारे सवाल खड़ी करती है। हमारे लिए बहुत ही आश्चर्य की बात है की इसका संचालन टाटा ग्रुप के जुस्को द्वारा संचालन होता है। देश में टाटा ग्रुप की अपनी एक अलग पहचान है और इस संस्था द्वारा इतनी अशुद्ध पानी की सप्लाई, यह बहुत ही शर्मनाक बात है।

THE NEWS FRAME

मांग पत्र सौंपा के बाद मोहरदा के प्लांट हेड ने आश्वाशन दिया कि हमलोग इसके लिए अलग से एक बेड बना रहें है जिससे आने वाले दिन में कीड़े मौकड़े की समस्या दूर हो जाएगी, साथ ही साथ एरिया वाइस कुछ स्थानीय लोगो का नंबर नोट किया गया। टीम पानी सप्लाई के समय वहां सैंपल जांच करेगी और उसके आधार पर प्लांट हेड को रिपोर्ट सौंपेगी। पानी का लाइन को लेकर उन्होंने बताया की बहुत जगह में नाली के अंदर से पीने का पानी का पाइप बिछाया हुआ है उसे अगले 2 महीने में धीरे धीरे इसे चेंज कर व्यवस्थित ढंग से पीने का पानी सप्लाई किया जाएगा।

इस मौके पर  प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार, पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महानगर सचिव रमेश प्रसाद प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदी, संतोष भगत, अमरीक सिंह जख्मी, शंभू नाथ चौबे, के के देशमुख, राहुल कुमार, मनीष कुमार, अफरोश खान, मंगल करुवा, मणि यादव, संगीत चौबे, चंद्रशेखर सिंह, मोनू नायक, नियमन हेनरी, नवीन कुमार, रीता डे, हेमंत द्विवेदी, ममिता द्विवेदी और भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और सपोर्टर मौजूद थे।

कार्यक्रम की वीडियो देखें : 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *