Connect with us

झारखंड

अमर शहीद अशफाक उल्लाह खान की ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने मनाई जयंती

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर: ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के दफ्तर में अमर शहीद अशफाक उल्लाह खान की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अनवर शहाब, प्रोफेसर ज़की अख्तर, प्रोफेसर डॉ. आले अली और मदर्स होम के डायरेक्टर मुमताज शारिक शामिल हुए। उन्होंने अशफाक उल्लाह खान के जीवन और उनके स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला।

अशफाक उल्लाह खान का जन्म 22 अक्तूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ काकोरी कांड जैसे आंदोलनों में हिस्सा लिया था। उन्हें 19 दिसंबर 1927 को फैजाबाद में फांसी दी गई थी।

यह भी पढ़ें : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की संध्या आरती संग भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद समाजसेवी सैयद मंजर अमीन, कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ शकीरा अजीमाबादी, सैयद आसिफ अख्तर, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, हाजी फिरोज असलम, मोहम्मद फिरोज आलम, मास्टर खुर्शीद खान, हाजी राजी नौशाद, हाजी जमील असगर, सरदार गुरु चरण सिंह, भवानी सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, ताहिर हुसैन और नादिर खान भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन मुख्तार आलम खान ने किया। उपस्थित सभी अतिथियों ने अशफाक उल्लाह खान के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *