Connect with us

शिक्षा

अब 2 मई को नहीं होगी JPSC की परीक्षा।

Published

on

THE NEWS FRAME

Ranchi : झारखंड सरकार ने कोविद-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए JPSC PT Exam 2021 को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है। 

बता दें कि रविवार दिनांक 18 अप्रैल, 2021 को जनता के नाम एक संदेश जारी कर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने इस बारे में बताया है। JPSC की PT की परीक्षा 2 मई को कराये जाने का निर्णय लिया गया था। बता दें कि यह परीक्षा JPSC की सातवीं से लेकर दसवीं तक होने वाली सिविल सेवा के लिए थी। 

जिसमें लगभग 5.5 लाख परीक्षार्थियों ने फार्म भरें हैं। जिसके लिए रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने पिछले दिनों बैठक भी की थी। जिसमें सारि तैयारियां पूरी कर ली गई थी। साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में होने वाले सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। 

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि राज्‍य में गंभीर कोरोना संकट के कारण आने वाले दिनों में सभी तरह की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। राज्‍य के सभी शिक्षण संस्थान जिनमें स्कूल, कालेज, आइटीआइ, कोचिंग और ट्रेनिंग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है बंद रहेंगे।

वहीं उन्होंने बताया है कि विशेष परिस्थिति आने पर एवं नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु बेहतर उपाय  के लिए राज्य सरकार और भी कड़े फैसले ले सकती है।

“राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ निर्णय लिए गए हैं। ज़रूरत पड़ने पर आगे और कदम उठाये जायेंगे। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचायी जा सके इसके लिए भी उचित कदम उठाये जा रहे हैं।
सभी लोगों से अपील है कोरोना की इस विकट घड़ी में आप सभी सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।” 

 pic.twitter.com/DjOurtBrHL

— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 18, 2021

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *