Connect with us

नेशनल

अफगानिस्तान के राजदूत ने किया ट्वीट, जिसका जवाब रिट्वीट के जरिये दिया भारतीय प्रधानमंत्री ने।

Published

on

THE NEWS FRAME

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान के राजदूत के ट्वीट पर किया रिट्वीट।

आपके अनुभव में भारत-अफगानिस्तान संबंधों की खुशबू की महक है: प्रधानमंत्री

New Delhi : आज दिनांक 1 जुलाई, 2021 डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में अफगानिस्तान के राजदूत श्री फरीद मामुन्दजई के ट्वीट पर आज टिप्पणी करते हुए रिट्वीट किया है।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के राजदूत ने डॉक्टर्स डे पर अपने जीवन की एक घटना को दर्शाया है। ट्वीट में उन्होंने एक भारतीय डॉक्टर के पास जाने का मार्मिक वर्णन पोस्ट किया था। वह डॉक्टर इनसे इलाज के रूप में फीस नहीं ली थी। क्योंकि उन्हें पता चला था कि उनके पास आया मरीज भारत में अफगानिस्तान का राजदूत है। और यह कहते हुए कि वह एक भाई से फीस नहीं लेंगे।

यह ट्वीट हिन्दी भाषा में था जिसे राजदूत ने अपडेट किया था। उस ट्वीट के मार्मिक शब्दों के जवाब में प्रधानमंत्री ने रिट्वीट करते हुए कहा कि – “राजदूत द्वारा साझा किए गए प्रसंग में भारत-अफगानिस्तान संबंधों की खुशबू की महक है।”

साथ ही प्रधानमंत्री ने उन्हें राजस्थान के हरिपुरा में भी जाने को कहा, जहां उन्हें एक समालोचना में आमंत्रित किया गया था और गुजरात के हरिपुरा में भी जिसका अपना एक अलग ही इतिहास रहा है।

आप @BalkaurDhillon के हरिपुरा भी जाइए और गुजरात के हरिपुरा भी जाइए, वो भी अपने आप में इतिहास समेटे हुए है। मेरे भारत के एक डॉक्टर के साथ का अपना अनुभव आपने जो शेयर किया है, वो भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों की खुशबू की एक महक है। https://t.co/gnoWKI5iOh

— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2021

 

पढ़ें खास खबर– 

आज का दिन क्यों है जरूरी, जाने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर डॉक्टरों से क्या कहा? वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया गया।

सावधान! कहीं आपके पास रखा 500 रुपये का नोट नकली तो नहीं। धड़ल्ले से मार्केट में चल रहे हैं नकली नोट।

झारखंड अनलॉक – 5 क्या कुछ बदला आइये जानते हैं एक नजर में।

भारत देश में अल्पसंख्यक और उनके सुनहरे भविष्य के विकास की कहानी – पार्ट 1

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *