Connect with us

क्राइम

अत्यधिक शराब पिला, क्लच वायर से गला घोंटकर, हत्या करनेवाले अपराधी हुए गिरफ्तार। आइये जानते हैं मामला क्या है ?

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

दिनांक 7 जून 2023 की सुबह पोटका थानान्तर्गत ग्राम मोघासाई में सुनसान स्थान पर एक गढ्ढा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव का प्रथमदृष्टया जाँच से यह पाया गया कि क्लच वायर से गला घोंटकर इस व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है, तथा शव को छिपाने की नीयत से गड्ढा में फेंक दिया गया है। 

उक्त घटना के उदभेदन, मृतक के शिनाख्त एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

गठित टीम के द्वारा प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए सर्वप्रथम शव बरामद होने के कुछ ही घंटों के अंदर मृतक की पहचान सदाकत गद्दी उर्फ मोहन, उम्र 28 वर्ष, पिता स्व० अब्दुल रहमान, जुगसलाई के रूप में कर ली गयी। तत्पश्चात मानवीय आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस काण्ड का उदभेदन कर मृतक की हत्या कारित करनेवाले सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एवं इनलोगों की निशानदेही पर साक्ष्य मिटाने की नीयत से तोड़कर फेंका हुआ मृतक का मोबाईल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल इत्यादि बरामद कर जप्त किया गया है। 

THE NEWS FRAME

आइये जानते हैं मामला क्या है ? 

प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया है कि मृतक का प्रेम संबंध गिरफ्तार अभियुक्त विभा देवी के साथ था। जब इसकी जानकारी विभा देवी के पति भिन्टु साव को हुई तो उसने और विभा देवी ने पहले तो मृतक से अपना संबंध तोड़ना चाहा। लेकिन मृतक मोहन को यह नागँवार गुजरा, वह उन्हें परेशान, गाली-गलौज तथा मारपीट करना शुरू कर दिया। यह देख विभा देवी एवं मिन्टु साव ने करीब 6 माह पूर्व कीर्तिवास कैवर्त उर्फ दादू को सुपारी देकर, मृतक की हत्या करने की योजना बनायी गयी। परन्तु कई बार इनलोगों की योजना क्रियान्वित नहीं हो पायी। उल्लेखनीय है कि कीर्तिवास कैवर्ती का पारिवारिक संबंध करीब 08 वर्षों से मिन्टू साव एवं विभा देवी के परिवार से था तथा उनके घर पर ही कीर्तिवास कैवर्तों उर्फ दादू की दोस्ती मृतक से हुई थी। 

इस क्रम में दिनांक 06.06.2023 को सभी अभियुक्तों द्वारा शराब पीने के बहाने से मृतक को बुलाकर कोवाली थानान्तर्गत कीर्तिवास कैवतों उर्फ दादू के तालाब पर ले जाया गया तथा काफी मात्रा में शराब पिलाकर उसे अत्यधिक नशे में कर दिया गया। इसके बाद उसे पोटका थानान्तर्गत ग्राम गोघासाई में सुनसान स्थान पर ले जाकर कलच वायर से गला दबाकर हत्या कर दिया गया। हत्या के बाद अभियुक्तों द्वारा वहाँ एक साड़ी एवं ब्लाउज रख दिया गया ताकि पुलिस को ऐसा लगे कि नाजायज संबंध के चक्कर में किसी महिला के परिजनों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी है।

THE NEWS FRAME

किसकी हुई गिरफ्तारी?

इस हत्याकांड में संलिप्त 1.  मिन्टु साव, पिता – सुभाष साव, पता-बागबेड़ा नया बस्ती, नियर बागबेड़ा थाना, थाना-बागवेडा, 2. विभा देवी, पति – मिन्टु साव, पता-बागबेड़ा नया बस्ती, नियर बागबेड़ा थाना, थाना-बागवेडा, 3. कीर्तिवास कैवर्ती उर्फ दादू, पिता स्व० लाखपति कैवर्तो, ग्राम- बंगालीबासा, थाना- कोवाली, सिकन्दर कुमार, पिता लक्षमण शर्मा, पता- किताडीह, ग्वाला बस्ती नियर एल०बी०एस०एम० कॉलेज रोड, थाना-बागबेड़ा। 

हत्याकांड में बरामदगी?

1. हत्या में प्रयुक्त क्लच वायर,

2. घटनास्थल पर मृतक के शव के पास से बरामद साड़ी एवं ब्लाउज 

3. मृतक का मोबाईल- 01 (क्षतिग्रस्त ) 

4. घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल

5. नगद- 3200/- रूपये.

6. मोबाईल  

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *