Connect with us

राजस्थान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

Published

on

THE NEWS FRAME

खैरथल-तिजारा, 20 अगस्त। मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव ने जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, केंद्र की विभागीय फ्लैगशिप योजना एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से अस्पतालों में आ रहे मरीजों की ओपीडी एवं आईपीडी संख्या की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा बनाई जा रही आभा आईडी समीक्षा कर सभी को इससे जोड़ने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ पूर्ण ने बताया कि जिले भर में लोगों की आभा आईडी बनाई जा रही है जिसके तहत सभी लोगों का मेडिकल रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा ताकि मरीज के भूतकाल में हुए इलाज की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बैठक में नगर परिषद आयुक्त से वर्षा के कारण जल भराव स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बैठक में बिजली एवं जलदाय विभाग से सप्लाई की जानकारी लेकर सुचारू रूप से बिजली व पानी उपलब्ध कराने की निर्देश दिए।

बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भूरी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मेंद्र यादव, नगर परिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल , उपनिदेशक श्रम विभाग राकेश चौधरी, कृषि विभाग, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *