Connect with us

झारखंड

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अमृता मिश्रा ने आयोजित किया कार्यक्रम

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) की पूर्वी सिंहभूम महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमृता मिश्रा के नेतृत्व में सोनारी के झबरी बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अंजू बजुरिया थीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में एडवोकेट अनीता यादव, समाजसेवी रीना सिंह, समाजसेवी मधु सिंह, जदयू के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, युवा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह और विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा उपस्थित रहे।

Read More : जमशेदपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन, झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष किया ऑनलाइन उद्घाटन, 249799 केस का हुआ निष्पादन, 60996453 रुपए की हुई राजस्व प्राप्ति.

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की भागीदारी को लेकर गहन चर्चा की गई। महिला अतिथियों ने इस अवसर पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान युग में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और इस भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

इस अवसर पर स्थानीय बुजुर्ग एवं जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में जदयू मानगो मंडल अध्यक्ष लालू गौड़, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, ममता सिंह, सुनीता सिंह, निशा सिंह, प्रतिभा सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *