Connect with us

झारखंड

अंजुमन इस्लामिया ने अपरेशन के लिए बढ़ाया हाथ छः माह से पिड़ित था मरीज

Published

on

THE NEWS FRAME

चक्रधरपुर (जय कुमार): अंजुमन इस्लामिया चकधरपूर को चक्रधरपुर को खबर मिला की दंदासाई कोलसाई के रहने वाले रहबर अंसारी नाम का युवक (कल्पानिक) पिछले छः माह से ईलाज के अभाव में परेशानी है उसे अपरेशन की तत्काल आवाश्यकता है। बीमारी के कारण हाट बाजार भी नहीं हो पा रहा था।जिस के बेहतर इलाज से महरूम थे। अंजुमन इस्लामिया ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सामाज के लोगों से सहयोग से ईलाज की मदद की अपील की गई। अंजुमन की अपील के असर पर 24 घंटे के अंदर अपरेशन का राशि उपलब्ध हो सका।

जिसे आज एक निजि क्लीनिक चाईबासा में ऐडमिट करा दिया गया है जंहा अपरेशन मरीज का चल रहा है। उपाध्यक्ष एकराम हुसैन ने कहा है कि किसी भी तंजीम की ताकत उस सामाज के लोग होते हैं और ये देखने को मिल रहा है और सामाज के सहयोग से जरूरतमंद की मदद हो रहा है।

Read More : सफलता की यात्रा का मूलमंत्र कड़ी मेहनत और समर्पण: जगत माझी

सचिव बैरम खान ने कहा कि सामाज के सहयोग से अलग अलग क्षेत्रों में अंजुमन काम कर रही है। और सामाज से गुजारिश है की अंजुमन को स्पोर्ट करें बहारें लोगो को चंदा देने से पहले जांच जरूर करे। अपने शहरों के लोगो को प्राथमिकता में रखें। तभी अंजुमन का मक़सद कामयाब होगा। जनता अपने अपने छोटे छोटे रकम अंजुमन के खाते में जमा जरूर करें ताकि समय रहते मरीजों को मदद दी जा सके।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *