Jamshepdur : शनिवार 24 दिसंबर, 2022
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने क्रिसमस के अवसर पर बच्चों के संग खूब मस्ती की। उन्हें थोड़ी सी ख़ुशी देने के लिए सेंटाक्लाज बनकर उन्हें रिझाया और उनके बीच केक एवं टॉफी को बांटा।
बता दें की क्रिसमस के अवसर पर कार्यक्रम एमजीएम में रह रहे बच्चों के संग मनाया गया। बच्चे टॉफी एवं केक खा कर बहुत खुश हुए। अस्पताल में घर जैसा एहसास पाकर बच्चों ने खूब मस्ती की। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने अपने हाथों से बच्चों के बीच टॉफी और केक का वितरण किया। डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने संस्था एवं उनके सोच और इस तरह के कार्यों के लिए मतिनुल हक अंसारी, मुख्तार आलम खान और अन्य सभी सदस्यों की बहुत प्रशंसा की साथ ही खुद को इस कार्यक्रम का पात्र बन कर बहुत ही गौरान्वित महसूस किया।
आज के कार्यक्रम में एमजीएम में रह रहे 300 अभिभावक एवं अटेंडरों के बीच फल एवं भोजन का भी वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अभिभावक आसिफ अख्तर,अनिल मंडल, शाहिद परवेज, ताहिर हुसैन, मोहम्मद एजाज़ अंसारी, अफताब आलम, मास्टर खुरशीद खान, हाजी फिरोज असलम, मासूम खान, फिरोज आलम, समाजसेवी मोइनुद्दीन अंसारी एवं अन्य लोगों का योगदान रहा।