जमशेदपुर । झारखंड
आज शाम की हल्की बारिश ने मानगो नगर निगम के सफाई का पोल खोल कर रख दिया है। उक्त बातें समाजसेवी विकास सिंह ने कहीं है। उन्होंने इस संबंध में आगे बताया कि उलीडीह टैंक रोड के लोगों के द्वारा सैकड़ों आवेदन देने के बावजूद भी नगर निगम ने एक नहीं सुनी और नाले की सफाई नहीं करवाई। फलस्वरूप जिसका परिणाम मानगो शहर के सभी लोगों को दिख रहा है।
इस व्यवस्था से व्यथित होते हुए समाजसेवी विकास सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के सरोवर में डूबा हुआ है मानगो नगर निगम। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी सफाई की स्थिति क्या है आप अपने नजर से देखिए। स्थानीय लोगों ने मुझे बुलाया मौके में पहुंचकर मैंने लोगों का केवल आंसू पोछने का काम किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर सफाई नहीं हुई तो कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में डेरा डालो घेरा डालो का कार्यक्रम करूंगा। इसके साथ ही मानगो गोल चक्कर में जो रमणीक मानगों का बोर्ड लगा है उसे दिन के उजाले में उखाड़ कर उलीडीह टैंक रोड में लगाने का काम करूंगा।