Crime Dairy | Jamshedpur
पुलिस की तत्परता ने किया हत्यारों को गिरफ्तार। अपराधी सज्जाद उर्फ टांडा और बचाने गए जवान रामदेव को मानगो जवाहरनगर, रोड नंबर-16 के पास गोली मारने वाले अपराधियों को आखिरकार सलाखों के पीछे पुलिस ने भेज ही दिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुसाबनी थाना अंतर्गत बेनाशोल स्वर्णरेखा नदी पंप हाउस के पास से डकैती की योजना बनाते हुए 06 अपराधकर्मियों को 01 देसी कट्टा, 03 जिंदा गोली, 01 चापड़ के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों कि निशानदेही पर दिनांक-8/9.1.2024 की रात्रि में तालाडीह सुरदा स्थित डी0वी0सी0 पावर स्टेशन से चोरी की गई कॉपर का तार, लोहे का कटर, टाटा 407 गाड़ी भी बरामद किया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अपराधकर्मी राजू तांती उर्फ़ भवन तांती तथा शत्रुघ्न हांसदा मानगो थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक- 8.12.23 को घटित हत्या कांड में वांछित थे।
बता दें की जिला पूर्वी सिंहभूम, मानगो थानांतर्गत, जवाहरनगर, रोड नंबर-16 के पास सरे आम हत्यारों ने अपराधी सज्जाद उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही बीच बचाव करने गए टाइगर मोबाईल के जवान रामदेव को भी उन्होंने गोली मार दी थी जिससे की इलाज के दौरान रामदेव की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड मामले में आरोपी राजू तांती उर्फ भुवन तांती और शत्रुघ्न हांसदा फरारी काट रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया की 8 दिसंबर को मानगो में सज्जाद और टाइगर मोबाइल जवान रामदेव की हत्या में ये दोनों शामिल थे। राजू और पूर्व में गिरफ्तार संजय एक बाइक पर थे। जबकि शत्रुघ्न दूसरे बाइक पर मौजूद था। घटना को अंजाम देने के बाद से ही दोनो फरार चल रहे थे। दोनो को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।
बता दें की पुलिस ने इन दोनों को मुसाबनी के बेनासोल स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे पंप हाउस के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया जब ये दोनों अपने अन्य चार सहयोगियों के साथ कहीं डकैती की योजना बना रहे थे।
पुलिस के अनुसार वे सभी मौके पर से फरार होने ही वाले थे की आरोपियों को धर दबोचा गया। जांच के क्रम में इनके पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा गोली, एक चापड़, एक लोहे का कटर, 13,920 रुपए नकद एक 407 गाड़ी, 2 मोटर साइकिल समेत अन्य सामान बरामद किये गए।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंप हाउस के पास कुछ अपराधी जमा हुए है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 8 से 9 जनवरी की रात में सुरदा के डीवीसी पावर स्टेशन से कॉपर और एल्यूमीनियम की तार की चोरी की थी और दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। एसएसपी ने आगे कहा कि राजू और शत्रुघ्न एक शातिर अपराधी है और दोनों ही के खिलाफ पहले से जिला के अन्य थानों में हत्या और डकैती जैसे गंभीर मामले दर्ज है। दोनों ने मिलकर डकैती करने के लिए एक नया गैंग भी तैयार कर लिया था।
वीडियो देखें :