आ दित्यपुर नगर निगम कार्यालय के हॉल में स्वच्छ्ता सर्वेक्षण-2021 के तहत 19 जनवरी 2021 को स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2021 एवं covid-19 सम्बन्धी सराहनीय कार्यों के लिए “स्वच्छ सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम द्वारा कराए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
नगर निगम के लिये लोगो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वश्रेष्ठ लोगो/प्रतीक चिन्ह के लिए श्रीमती सीमा झा को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने आदित्यपुर नगर निगम के लिए सबसे अच्छा प्रतीक चिन्ह बनाया। मेडिटरिना हास्पिटल को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ अस्पताल, नोवांता होटल एन्ड रिसोर्ट को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ होटल, डीएवी एन. आई. टी. स्कूल को स्वच्छ विद्यालय , आयडा को स्वच्छ सरकारी कार्यालय, सहारा गार्डन सिटी को स्वच्छ रेसिडेंशियल एरिया और सुश्री माधवी चौहान को स्वच्छ्ता चित्रांकन प्रतियोगिता के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साथ ही कोविड-19 काल में स्वच्छ्ता संबंधी कार्यों के सहयोग हेतु उदगम सामाजिक संस्था को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर श्री विनोद श्रीवास्तव, उपमेयर श्री अमित सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, सिटी मैनेजर शफीउर रहमान, निखिल किरण, लेमांशु कुमार, देवाशीष प्रधान, अम्बुज सिंह, सौरभ कुमार, सीएमएम मनिमुकुट, सिटी प्लानर पायल कुमारी, इंजीनियर्स रितेश कुमार, सीता कुमारी , कार्यालय के अन्य सदस्य अजय, अभिषेक, शशिशेखर, सत्यम , अन्य कर्मी एवं नगर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।