जमशेदपुर | झारखण्ड
स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश में आज मानगो नगर निगम क्षेत्र के गली मोहल्ले में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाते हुए रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
इस अभियान में अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, सीओ, सीआरपी, गली मोहल्ले के महिला पुरुष बच्चे आदि ने बढ़-चढ़कर ने भाग लिया।
कमार बस्ती, कुंवर सिंह बस्ती, दाईंगुटू आदि क्षेत्रों में रात्रि चौपाल का आयोजन शाम को किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया ऐसा अभियान लोगों को जागरूक करने के लिए एवं स्वच्छता के प्रति गंभीर होने के लिए किया जा रहा है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों को अपने गली मोहल्ले क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान चलाते हुए लोगों को जागरुक करते हुए शहर को साफ सफाई रखने का अपील किया गया। रात्रि चौपाल के दौरान लोगों को बताया गया की 1 अक्टूबर को विशेष श्रमदान करते हुए अपने क्षेत्र गली मोहल्ले का साफ सफाई का कार्य करेंगे।
इस कार्य कुछ समय निकालने का का अपील किया गया।
नगर निगम के सभी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पहल करते हुए अपने क्षेत्र में साफ सफाई रखने का अपील किया गया एवं डस्टबिन में कचरा डालने तथा यत्र तत्र कचरा नहीं फेंकने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार, सीओ ललिता लगुरी, उर्मिला देवी, रोमानी हांसदा, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आसपास के लोग आदि उपस्थित थे।