जमशेदपुर । झारखंड
पिछले चार दिनों से एक लावारिस गाय जो बहुत ही ज्यादा जख्मी हालत में सोनारी एलआईसी कॉलोनी मार्केट के समीप घूम रही थी। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो मिलकर उसका इलाज आरम्भ किया। उन्होंने गाय के जख्मों पर हल्दी लगाकर पशु चिकित्सक को बुलाया और दो दिनों तक उसकी देखभाल करते रहे। वह चलने फिरने में भी असमर्थ हो चुकी थी। दिन को खुले मैदान में रखा गया जहां उसे धूप मिलती रही लेकिन ठंढ की रात को खुले आसमान के नीचे उसे रहना पड़ा। हालांकि उसे कंबल से ढंक दिया जाता था।
लेकिन उसकी तबियत में सुधार नहीं हो रही थी। वहीं कल दोपहर से उस गाय की शारीरिक अवस्था और भी दयनीय हो गई थी। जिसे लेकर स्थानीय निवासी काफी चिंतित थे। समाजसेवी राहुल भट्टाचार्य ने बताया कि कल शहर के कुछ गण्मान्य लोगों से उन्होंने इस सम्बंध में संपर्क किया और गौ माता की सेवा करने में सहयोग की अपील की।
राहुल भट्टाचार्य ने बताया कि इस क्रम में कल रात को मेरे परम आदरणीय बड़े भैया प्रभाकर सिंह जी से इस सम्बंध में बात हुई तो उन्होंने मुझसे कहा आप चिंता मत कीजिए गौ माता का बेहतर देखभाल और इलाज मैं करवाने की कोशिश करूंगा। और आज सुबह कोल्हान के पूर्व कमिश्नर परम आदरणीय श्री विजय कुमार सिंह जी ने मुझे खुद फोन करके गौ माता के संबंध में सारी जानकारी ली और खुद आधे घंटे के अंदर सोनारी पहुंच कर पशु चिकित्सकों को बुलाया। पशु चिकित्सकों ने आते ही गौ माता को सलाइन और इंजेक्शन लगाया।
श्री विजय कुमार सिंह जी ने गौ माता को गौशाला भिजवाने का भी प्रबंध करवा दिया है जहां अब गौ माता का इलाज के साथ ही बेहतर रख रखाव हो सकेगा।
राहुल भट्टाचार्य ने आगे कहा कि इस कार्य में सहयोग करते हुए श्री विजय कुमार सिंह जी ने आज हम लोगो के सामने मानवता की मिसाल पेश की है। इसके लिए ईश्वर उनको सदा स्वस्थ और खुशहाल रखें। मैं और मेरे जितने भी सहयोगी जो चार-पांच रोज से गौ माता की सेवा कर रहे थे सभी की तरफ से श्री विजय कुमार सिंह जी को बहुत-बहुत धन्यवाद और हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं।
वीडियो देखें :