जमशेदपुर । झारखंड
जमशेदपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर स्काउट और गाइड का द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को समाप्त हो गया. 25 सितंबर से इस शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में माउंट म्यु स्कूल मानगो, केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी, तारापुर स्कूल एग्रिको, दयानंद पब्लिक स्कूल साकची, चर्च स्कूल बेल्डीह और डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा के 76 स्काउट और 63 गाइडों ने भाग लिया. शिविर में बच्चों के प्रवेश से लेकर द्वितीय सोपान तक के विषयों का टेस्ट लिया गया. शिविर में मुख्य रुप से नोटिंग, लेसिंग, फस्ट एड, एस्टीमेसन, कैंप क्राफ्ट मैंपिग एवं दक्षता की ट्रेनिंग दी गई. कैंप में गाइड विभाग के शिविर प्रधान मूर्ति सुधा वर्मा तथा स्काउट विभाग के शिविर प्रधान शानु कुमार थे. गुरुवार की शाम ग्रैंड कैप फायर का आयोजन भी किया गया था.
शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय प्रबंधक हर्षित उरांव और विशिष्ट अतिथि के रुप में एडीसी स्काउट गोपाल विश्वास उपस्थित थे. हर्षित उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग एड गाइिंडग हमें बहुत कुछ सिखाती है. शिविर में स्काउट एंड गाइट के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्काउट मास्टर अबोध सिंह सरदार, सुरेन्द्र टुडू, दिव्य रंजन विश्वास, गाइड एम देवयानी दास, बीना दवे, जे बनीता, देवदर्शनी मोहंती, दुर्गा राव, रोवर शतीस, धर्मेन्द्र, राहुल, सर्विस स्काउट सौरव साहु, अभय कुमार, एलेक्स, आवाज मंडल और गौरव सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.