गम्हरिया | झारखण्ड
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की ओर से क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 दिन बृहस्पतिवार को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में भारी संख्या में आम जनता, महिलाएं, छात्र-युवा, मजदूर शामिल हुए। प्ले कार्ड, बैनर से सुसज्जित जुलूस घोड़ा बाबा मंदिर गम्हरिया से शुरू होकर नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में मुख्य रूप से राशन कार्ड धारियों को हर महीना नियमित तथा पुरा राशन देने व महंगाई को देखते हुए प्रति यूनिट 10 किलो राशन करने, सभी गरीबों को पीएम आवास का लाभ जिसका प्राक्कलन राशि कम से कम 2.50 लाख रुपया करने, नगर निगम कार्यकाल समाप्ति के बाद अस्त व्यस्त हो गए व्यवस्था को देखते हुए अविलंब हर वार्ड में एक-एक पदाधिकारी नियुक्त करने, सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को कम से कम 2000 रु करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त डॉक्टर, नर्स, दवा, जाँच आदि की उपलब्धता कराने, विद्यालयों में आवश्यकतानुसार हर श्रेणी के कक्षा का निर्माण तथा शिक्षकों की कमी को तुरंत पूरा कराने, आदित्यपुर में सरकारी डिग्री महाविद्यालय का स्थापना जल्द से जल्द कराने, बिजली बिल 2022 रद्द करने तथा सस्ते दरों पर बिजली की नियमित आपूर्ति की जाने व प्रीपेड मीटर पर पूर्णतः रोक लगाने, वन अधिकार कानून 2006 को संशोधन कर और वन संरक्षण कानून 2022 को लागू कर आदिवासियों को जंगल जमीन से विस्थापित करने नीति को अविलंब रोका लगाने, हथियाडीह गांव में स्थित फुटबॉल मैदान को जबरन अधिग्रहण करने की कोशिश पर रोक लगाने, गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के सभी खेल के मैदानों का सुरक्षा का इंतजाम कराने, गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के शांतिनगर गांव में रास्ता और पेयजल की उचित व्यवस्था कराने, शांतिनगर गांव के ही हरि मंदिर से होते हुए जाहेरथान के रास्ते के बीच अवस्थित नाले के ऊपर एक पुल का निर्माण कराने, गम्हरिया प्रखंड के हर गांव और बस्ती में नया आधार कार्ड के लिए शिविर लगाने तथा नशीली पदार्थों का प्रचार प्रसार तथा सेवन पर संपूर्ण रोक लगाने की व्यवस्था की मांग पर ज्ञापन सौंपा गया।
इस जन प्रदर्शन के कार्यक्रम में संगठन के सुशांत सरकार, विष्णुदेव गिरी, अंजना भारती, पूर्व पार्षद मालती देवी, बारी सोरेन, भानुमति महतो, फागू हांसदा, देवा मुखी, कार्तिक गोप, प्रदीप चौधरी, अनिता हेंब्रम, भवानी गोप, प्रदीप शर्मा, कल्पना दास, गौतम महतो आदि ने हिस्सा लिया।