जमशेदपुर । झारखण्ड
हर साल की तरह इस साल भी झारखंड की पहली एमएमए अकैडमी “एके मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकैडमी” द्वारा तीसरी एके एमएमए एवं मुआय थाई क्लब फाइट का आयोजन सेना दिवस के शुभ अवसर पर किया गया।
इस क्लब फाइट का उद्घाटन सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के मैनेजमेंट मैनेजर जमशेदपुर – श्री गौरव कुमार जहां जी ने किया। उन्हें टाटा स्टील तुलड़ूँग्री कम्युनिटी सेंटर की एसोसियेट लक्ष्मी देवी जी ने बुकए देकर सम्मानित किया।
एमएमए के मेन इवेंट – लक्खीकांत बनाम धनोरम को देखने के लिए वीआईपी अतिथि के तौर पर एक्वा-आई के मालिक श्री रुचित जयसवाल जी भी उपस्थित थे।
ये क्लब इवेंट एके एमएमए अकैडमी के चेयरमैन मिस्टर अंगराज, को- फाउंडर हरप्रीत सिंह एवं मैनेजिंग डायरेक्टर – मिसेज़ अनमोल कौर अंगराज जी के नेतृत्व में तुलड़ूँग्री कम्युनिटी सेंटर, गाराभासा में 15 जनवरी, को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया, जिसमे पूर्वी सिंहभूम, सराइकेला, इंद्रानगर बरद्वारी, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, मांगो के 50 से भी अधिक बच्चो ने भाग लिया।