नौकरी के दौरान ट्रांसफर और सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम चलता रहता है। किन्तु सफलता पुर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए ससम्मान विदाई पाना एक अनोखी पहचान है।
अस्पताल के सहकर्मियों की तरफ से कर्नल राजन एस. अय्यर को विदाई देने के लिए सोनारी अस्पताल में एक समारोह का आयोजन किया गया।
आपको बता दें, कर्नल राजन ने OIC ECHS के रूप में जुलाई 2018 में पॉलीक्लीनिक जमशेदपुर में पोस्टिंग आये थे और 2 साल से अधिक का सफल कार्यकाल पूरा करने के बाद एक निदेशक के रूप में रांची स्थिति आई टी आई संस्थान ज्वाइन करने जा रहे हैं।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के सचिव सुशील सिंह ने बताया की प्रभारी अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सराहनीय काम किया और दवाओं के भंडारण के लिए अतिरिक्त कमरा बनवाये। सैनिकों एवं परिवार के लिये समय पर दवा एवं रेफरल देकर इम्पैनल अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजवाते थे।
उन्होंने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक जमशेदपुर में पूर्व सैनिकों की अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने में सहयोग एवं सुविधाओं में सुधार किया है। लेफ्टिनेंट कर्नल राजन एस अय्यर को OIC ECHS को पॉलीक्लिनिक के सभी कर्मचारियों की ओर से Col Hota द्वारा एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस मौके पर डॉ0 भट्टमिश्रा, कर्नल नाथ, कर्नल होटा ब्रिगेडियर पी0 के0 झा और डॉ0 अनुश्री के साथ साथ सहायक अस्पताल के स्टाफ सरोज, दीपक, सीमा, संतोषी, चिन्नास्वामी, हवलदार चौधरी, हवलदार मिश्रा और शंकर इस अवसर पर उपस्थित थे।