Jamshedapur : बृहस्पतिवार 14 अप्रैल, 2022
शहर की जानीमानी समाजिक संस्था सेंट्रल रिलीफ एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आज आजादनगर कार्यालय में 100 जरूरतमंद लोगों के बीच रमज़ान किट का वितरण किया गया। इस किट में चना, चना दाल, खजूर, चीनी, आटा, प्याज़, आलू और रिफाइन तेल मौजूद था
बता दें कि रमजान किट पाने वाले लोग कपाली, गौसनगर, मिल्लतनगर, मुंशी मोहल्ला, डांगोडीह, रहमत नगर और बगानशाही के रहने वाले स्थानीय निवासी हैं।
सेंट्रल रिलीफ एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, मोहम्मद यूसुफ, मकदूम आलम, ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सचिव मोइनुद्दीन अंसारी, जवाद उल हसन, रिजवान अली, सनाउल्लाह अंसारी, मोहम्मद आरिफ और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान के हाथों किट बाटा गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी ने बताया की सेंट्रल रिलीफ एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पिछले दिनों बंगलौर में इलाज करा रहे जमशेदपुर और गौसनागर निवासी को आर्थिक सहायता देकर, इलाज करवाया गया। संस्था आने वाले समय में भी गरीब और जरूरतमंद लोगों को जरूरत के मुताबिक सुझाव एवं आर्थिक सहायता देने का कार्य करेगी।