जमशेदपुर | झारखण्ड
सुबह की शुरुआत नाश्ता के साथ कार्यक्रम के तहत युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता पहुंचे गोलपहाड़ी मंदिर, जहाँ उन्होंने दीन – दुखियों के बीच जाकर सुबह की भूख मिटाने की कोशिश की है।
आपको बता दें “मां बमलेश्वरी युवा संस्था” के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 03/12/2023 को “सुबह की शुरुआत नाश्ता के साथ” कार्यक्रम के तहत 425 वाँ सप्ताह पूरा किया। आज के कार्यक्रम शुरुवात मंदिर के बाहर बैठे दीन – दुखियों के बीच जाकर की गयी। गोलपहाड़ी मंदिर, बिस्टुपुर राम मंदिर, जी- टाउन बिस्टुपुर में गरीब जनों को इडली का नाश्ता कराया गया। वहीँ मां बमलेश्वरी युवा संस्था के द्वारा प्रत्येक रविवार को नाश्ता कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है।
आपको यह भी बता दें की आज का नाश्ता कार्यक्रम प्रकाश साहु जी ने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर किया। उन्होंने दीन – दुखियों को नाश्ता अपने हाथो से बांटा। संस्था के सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया है की जो भी भाई और बहन दीन दुखियों के बीच नाश्ता बाटना चाहते हैं तो वे मां बमलेश्वरी युवा संस्था के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर सकते हैं।