जमशेदपुर | झारखण्ड
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में दो दिवसीय ‘‘दीपावली ट्रेड फेयर’’ का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम के वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से., पीयूष कुमार सिन्हा, भा.प्र.से. अनुमंडलाधिकारी, धालभूम एवं चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका संयुक्त रूप से किया। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। महासचिव ने बताया कि यह दो दिवसीय ट्रेड फेयर प्रातः 11.00 बजे से शुरू होकर रात्रि 8.30 बजे तक चलेगा।
इस अवसर पर वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल, भापुसे ने चैम्बर के आयोजन की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस तरह का आयोजन हस्तशिल्प, महिला उद्यमिता एवं उनके आर्थिक स्वावलंबन को मजबूत करने तथा स्थानीय कारीगर एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने का एक अच्छा माध्यम है। इससे इन्हें एक नया बाजार मिल रहा है और लोगों के बीच उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रचार का भी एक अच्छा माध्यम है जो भविष्य में उनके व्यवसाय को और विकसित करने में सहायक होगा।
दीपावली टेªड फेयर में आये धालभूम के अनुमंडलाधिकारी पीयूष कुमार सिन्हा, भा.प्र.से. ने ट्रेड फेयर में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुये महिलाओं के द्वारा तैयार की गई हस्तकलाओं की प्रशंसा की और कहा यह स्थानीयता को बढ़ावा देने के साथ ही चैम्बर के द्वारा आयोजित किया गया यह ट्रेड फेयर महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहा है।
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों को स्वागत करते हुये कहा कि सिंहभूम चैम्बर हमेशा से ही स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देने की वकालत करता रहा है। इसी उद्देश्य के तहत चैम्बर के द्वारा दीपावली ट्रेड फेयर का दो दिवसीय आयोजन चैम्बर भवन में किया गया है। यह आयोजन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आव्हान को भी सार्थक करने की दिशा में चैम्बर द्वारा किया गया एक प्रयास है। जिसे भविष्य में और भी अच्छे और बड़े रूप में आयोजित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा।
अध्यक्ष ने बताया कि दीपावली ट्रेड फेयर के आयोजन का एक उद्देश्य चैम्बर सदस्यों के अलावा शहरवासियों को त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ माहौल से अलग खरीदारी करने का एक अवसर उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने ट्रेड फेयर की संयोजक कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुमन नागेलिया एवं इसके आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों को बधाई इतने अच्छे आयोजन कि लिये बधाई भी दी।
दीपावली ट्रेड फेयर के आयोजन के संदर्भ में उपाध्यक्ष व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी ने बताया कि दीपावली के अवसर इस तरह का आयोजन चैम्बर के द्वारा पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। लेकिन इस बार का यह आयोजन दीपावली ट्रेड फेयर पिछले आयोजनों के मुकाबले और भी अच्छे तेवर और कलेवर के साथ लगाया गया है। जिसमें लगभग 30 स्टॉल लगाये गये हैं जिसमें दीपावली के अवसर पर घर के सजावट के साजो सामान, डेकोरेटिव मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, सुन्दर चादर, शॉल, कंबल, होम फर्नीशिंग, हस्त निर्मित पापड़-आचार, साड़ी, सलवार सूट, डिजाईनर बैग-थैला, कुर्ती, मिठाई, नमकीन, ब्रांडेड अगरबत्ती, ज्वेलरी, हल्दीराम भुजिया, ड्राई फु्रट्स, चॉकलेट्स, इलेक्ट्रीक स्कूटर, ब्रांडेड फर्नीचर के अलावा दीपावली से संबंधित और भी सामान मेले में उपलब्ध हैं। मेले में शामिल होने वालों के रोज एक सरप्राईज गिफ्ट जीतने मौका कूपन के माध्यम से मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस बार मेले में त्रिनेत्रम हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टर विवेक केडिया एवं उनकी टीम के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच भी किया जा रहा है।
सचिव, व्यापार में वाणिज्य भरत मकानी ने जानकारी दी कि यह ट्रेड फेयर केवल चैम्बर सदस्यों के न होकर पूरे शहरवासियों के लिये होगा जिसमें प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है तथा यह केवल मंगलवार, 7 नवंबर तक ही चैम्बर भवन में आयोजित होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, श्रीमती सुमन नागेलिया, उमेश खीरवाल, मनोज गोयल, दिलीप कांवटिया, कौशिक मोदी, राजेश अग्रवाल, विष्णु गोयल, आनंद चौधरी, नवल किशोर वर्णवाल, अशोक गोयल, हर्ष बाकरेवाल, सौरव संघी, के अलावा काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे। सक्रिय रूप से लगे हैं। ट्रेड फेयर की संयोजक कार्यसमिति सदस्य हैं।