जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का प्रेस वक्तव्य
राँची: सिंगापुर की मैनहर्ट कंपनी ने सरयू राय के खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि का दावा किया है। इस सम्बन्ध में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एक प्रेस वक्तव्य जारी किया है।
जिसमें उन्होंने कहा है –
सूचना मिली है कि सिंगापुर की मैनहर्ट कंपनी ने मेरे खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि का दावा करते हुए रांची सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया है। मैं इस मुक़दमा का मुंहतोड जवाब दूँगा। कंपनी ने मुझे एक मौक़ा दिया है कि झारखंड में राज्यहित और जनहित के विरूद्ध काम करने वालों के चेहरे से नक़ाब हटा सकूँ। अयोग्य रहने के बावजूद मेनहर्ट का चयन राँची शहर का सिवरेज- ड्रेनेज निर्माण का परामर्शी तत्कालीन नगर विकास मंत्री ने 2005-06 में किया। इसका पूरा विवरण मेरी पुस्तक लम्हों की ख़ता में मौजूद है।कोई भी यह पुस्तक मेरी वेबसाईट saryuroy.in में देख सकता है।
यह भी पढ़ें: टाटा स्टील फाउंडेशन को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा मिला सम्मान