Jamshedpur : सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी शेयर की जा रही है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है की मार्केट में 500 रुपये के नकली नोटों का इस्तेमाल एक बार फिर से हो रहा है।
जैसा कि आप जानते हैं भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिनांक 8 नवम्बर, 2016 को रात के 8:00 बजे अचानक से राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा कि जिसमें उन्होंने बताया कि विगत समय से पूरे देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन रद्द कर दिया जाता है। एक प्रकार से उनके चलन की मान्यता को खत्म कर दिया था। इस घटना को मीडिया द्वारा नोटबंदी का नामकरण दिया गया।
आपको बता दें कि बाजार में चल रहे नोटों पर बारीकी से नजर रखनी होगी, चल रहे नकली नोटों में छोटी-छोटी बारीक त्रुटियां देखी जा रही है। इसी तरह की एक त्रुटि रुपये 500 के एक नोट में एक बैंक कर्मचारी ने देखी। और देखते ही उसने तत्काल उस नोट को जाली बता दिया। उस नोट में रिजर्व शब्द के इंग्लिश स्पेलिंग में त्रुटि देखी गई। जिसमें Resurve लिखा हुआ पाया गया जबकि Reserve सही स्पेलिंग है।
जिससे यह तो मालूम ही पड़ता है कि अब बाजारों में नकली नोट का चलन चल रहा है। हमें सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए लेनदेन करते समय केवल 500 ही नहीं 100, 200 के नोटों को भी परख लें। यदि किसी एटीएम अथवा बैंक काउंटर से पैसा प्राप्त कर रहें हैं तो वहां भी एक बार नोटों को जांच लें। दिक्कत नजर आने पर बैंक के अधिकृत अधिकारी से सम्पर्क करें। अथवा इसकी सूचना उन्हें दें। सावधान रहें और सुरक्षित रहें।
पढ़ें खास खबर–
झारखंड अनलॉक – 5 क्या कुछ बदला आइये जानते हैं एक नजर में।
भारत देश में अल्पसंख्यक और उनके सुनहरे भविष्य के विकास की कहानी – पार्ट 1
भारतीय नौसेना का आईएनएस तबर ने किया अलेक्जेंड्रिया, मिस्र का दौरा