जमशेदपुर | झारखण्ड
सिंहभूम चैम्बर ने महासचिव मानव केडिया के दक्षिण पूर्व रेलवे के भाटापारा-बिलासपुर के बीच (ट्रेन संख्या-13287/साउथ बिहार एक्सप्रेस में) हुई सूटकेस की हुई चोरी पर की चिंता जाहिर सुरक्षा संबंधी मामलों को लेकर रेलमंत्री का पत्र के माध्यम से कराया ध्यानाकृष्ट।
सिंहभूम चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया के रेलवे में ट्रेन संख्या-13287/साउथ बिहार एक्सप्रेस में रायपुर से टाटानगर के यात्रा के दौरान दक्षिण-पूर्व रेलवे के भाटापारा- बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई दो सूटकेसों की चोरी को लेकर चिंता प्रकट करते हुये तथा रेलवे द्वारा इस मार्ग पर ट्रेनों मे सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुये मजबूत करने के लिये माननीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर उनका ध्यानाकृष्ट कराया है तथा इसकी प्रतिलिपि बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक और प्रमंडलीय रेल प्रबंधक रायपुर को भी प्रेषित किया गया है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं स्वयं महासचिव मानव केडिया ने दी।
महासचिव मानव केडिया ने इस मामले पर जानकारी देते हुये कहा कि 2 फरवरी, 2024 को ट्रेन संख्या-13287/साउथ बिहार एक्सप्रेस के सेकेण्ड एसी में सफर करने के दौरान रायपुर से टाटानगर वापसी के क्रम में अकलतरा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी सूटकेस चोरी हो जाने का पता चला और पूरे कोच में गहन तलाशी लेने के बावजूद सूटकेस का कहीं पता नहीं चला। संभवतः सूटकेस भाटापारा एवं बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच चोरी हो गई थी। तत्पश्चात् 139 नंबर डायल कर इसकी शिकायत दर्ज कराई तो बिलासपुर रेलवे पुलिस अधिकारियों ने फोन कर उनसे घटना की जानकारी ली और आवश्यक जांच करने का आश्वासन दिया। इसकी बाद चांपा और रायगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ अधिकारियों ने आकर उनसे मुलाकात कर जानकारी दी इस घटना के उद्भेदन को लेकर रेलवे पुलिस का टास्क फोर्स काम कर रहा है लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।
महासचिव मानव केडिया ने कहा कि यह घटना इस रेल मार्ग पर एक गंभीर सुरक्षा चिंता को उजागर करती है। ट्रेनें प्रायः विलंबित होती है और स्टेशन के बाहर आउटर पर लंबे समय तक खड़ी रहती है। जिससे यात्रियों को चोरी और अन्य सुरक्षा जोखिमों का खतरा रहता है। और ऐसे समय में पर्याप्त सुरक्षा उपायों की कमी यात्रियों के सामानों और उनकी सुरक्षा को खतरे में डालने वाली होती है।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी चैम्बर महासचिव के साथ घटी इस घटना पर अपनी चिंता जाहिर करते हुये रेल मंत्री से ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके सामानों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की तथा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का आग्रह किया है।