Jamshedpur : सोमवार 1 नवम्बर, 2021
मोहम्मद कलाम इस्लामनगर कपाली निवासी को किसी गंभीर बीमारी के कारण उनका बाया पैर काटा गया था एक पैर नहीं होने के कारण चलने फिरने और काम करने में बहुत परेशानी का सामना कर रहे थे। एक पैर न होने के कारण अपने आप को बड़ा असहाय समझ रहे थे किसी भी प्रकार की कोई मदद न मिलने के कारण बहुत उदास रहते थे।
इसी क्रम में पिछले दिनों मोहम्मद कलाम ने मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर और आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान से मिले और अपनी परेशानी को उनके सामने व्यक्त किया मुख्तार आलम खान ने अभिलंब सरायकेला खरसावां के सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से संपर्क कर उनका एक विकलांग सर्टिफिकेट बनाया उसे बाद जमशेदपुर के सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल से और खुर्रम से संपर्क कर सदर अस्पताल में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा मोहम्मद कलाम को कृत्रिम पैर लगाया गया।
मोहम्मद कलाम के पैर लगते ही उनके खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होंने सिविल सर्जन और महावीर विकलांग सहायता समिति के सदस्यों एवम मुख्तार आलम खान का बहुत शुक्रिया अदा किया और अपने आप को आत्मनिर्भर महसूस किया, मोहम्मद कलाम ने सरायकेला के सदर अस्पताल, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के सदर अस्पताल और समाज सेवी शाहिद परवेज का बहुत शुक्रिया अदा किया और आने वाले दिनों समाजसेवी मुख्तार आलम खान ने ऐसे असहाय लोगों की मदद का आश्वासन दिया।