जमशेदपुर | झारखण्ड
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय, स्टेशन रोड एवं खास महल में बने एमआरएफ सेंटर में स्थायी आरआरआर सेंटर बनाया गया है, जिसमें सभी नागरिक पुराने पर उपयोग करने लायक वस्तुएं जैसे किताब, पुराने कपड़े, पुराने खिलौने, फर्नीचर, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स के समान, प्लास्टिक सामग्री एवं जूते आदि को जमा करा सकते हैं जिसका जरूरतमंद व्यक्ति के द्वारा उपयोग या पुनर्निर्माण किया जा सके।
आपके काम में नहीं आने वाले वस्तुएं जरूरतमंदों के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है रिड्यूस, रियूज एवं रिसाइकिल (3R) सिद्धांत के आधार पर प्राप्त वस्तुओं में परिवर्तन कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। इस क्रम में रिड्यूस रियूज़ एवं रीसायकल को लेकर घर -घर जन जागरूकता अभियान कार्य किया जा रहा है जिसमें विभिन्न वार्डों आर डब्लू ए एवं कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया गया। लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। इस क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नगर परिषद द्वारा निर्मित 3R सेंटर का निरीक्षण अनु मंडल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा किया गया।
जिसका रखरखाव स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है 3R के बेहतर रख-रखाव एवं संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित करते हुए बेहतर संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में कार्यालय कर्मियों सफाई मित्र एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर के शपथ ग्रहण किया गया।
इस क्रम में जुगसलाई पार्क में श्रमदान के माध्यम से आम नागरिकों के द्वारा क्लीनलीनेस ड्राइव चलाया गया साथ ही चित्रकला के माध्यम से बच्चों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी तरनीष कुमार हंस, नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, लोकेश कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर प्रसाद, एसडब्ल्यू ।एक्सपोर्ट अमृता साक्षी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं चंद्र लता जैन सुनीता शर्मा एवं शिव महिला समिति, नारायणी महिला समिति की महिलाएं उपस्थित थे।