Jamshedpur : सोमवार 20 सितंबर, 2021
श्री गणेश सेवा समिति पूजा पंडाल, सोनारी में सामाजिक संस्था राही ट्रस्ट के माध्यम से चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के बहुत से प्रतिभावान प्रतिभागी शामिल हुए।
इस क्रम में पहले दिन रंगोली और मेहंदी, दूसरे दिन चित्रांकन प्रतियोगिता तथा 15 सितम्बर को सांस्कृतिक एवं धार्मिक वेश भूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 19 सितम्बर, 2021 दिन रविवार को सभी प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोविंद माधो शरण शामिल हुए तथा सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए।
राही ट्रस्ट के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह राही ट्रस्ट के सराहनीय योगदान की उनकी वजह से अपनी संस्कृति को भूल रहे बच्चों को मौका दिया कि वह अपने भारतीय संस्कृति को जानने का मौका मिला।
प्रतियोगिता के प्रतिभागी और उनके अभिभावक तथा आस पास के लोग राही के इस आयोजन से काफी खुश हुए तथा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम हो इसके लिए बोले कि इस तरफ के कार्यक्रम आप लोग करते रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा पंडाल के कुणाल निषाद एवं इनके सहयोगियों के साथ राही ट्रस्ट से अशोक कुमार, विकास साहनी, रितू शर्मा, संगीता कुमारी, राजकुमार भारती, मनोज सकुजा, बुलबुल निषाद का प्रमुख योगदान रहा।