JAMSHEDPUR : बृहस्पतिवार 19 जनवरी, 2023
डॉ सुमित कुमार के द्वारा श्री केहर मेडिकल चेपापुल मानगो में 22 जनवरी 2023 को वार्षिक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। डॉक्टर सुमीत कुमार ने लोगों से अपील करते हुए निवेदन किया है की –
रक्तदान जीवनदान। यदि करनी हो जन सेवा
रक्तदान ही है उत्तम सेवा। रक्तदान करने वाले भगवान तो नही
पर महान तो जरूर होते हैं। मिले खून मेरा तुम्हारा
तो खून बने तुम्हारा हमारा।
आप सभी लोग इस रक्तदान महादान में जरूर शामिल हों। किसी की जिंदगी को बचाने में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान दें और किसी के जीवन आधार बन जाए।
रक्तदान महादान, यह महज स्लोगन नहीं है, बल्कि हकीकत है। समय-समय पर सामाजिक कार्यों में सहयोग देते रहना चाहिए। हमारे आसपास कई ऐसे लोग और संस्थाएं है जो समाज का उद्धार करती है। इसी क्रम में एक संस्था है – बाबा केहर सिंह क्लिनिक, जो मानगो में चेपापुल के पास स्थित है।
बाबा केहर सिंह क्लिनिक के संस्थापक और चिकित्सक डॉ सुमित कुमार ने बताया की प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन यहाँ किया जायेगा, जिससे की जरूरतमंद लोगो तक मदद पहुँचाया जा सके। रक्तदान करने से हम किसी की जिंदगी तो बचाते है साथ ही स्वयं के शरीर को भी लाभ पहुंचते है। शरीर में कई बीमारीयां ऐसी है जो रक्तदान करने से धीरे-धीरे अपने आप ख़त्म हो जाती है। इसलिए वर्ष में कम से कम दो बार हमें रक्तदान करना चाहिए। जबकि हर तीन माह के बाद एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।