जमशेदपुर : 17 मई 2024 को, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सेल्फ अवेयरनेस, हेल्थ एंड हैप्पीनेस पर एक टॉक शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वक्ता रहे श्री राजीव कुमार नायर। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या श्रीमती रचना रश्मि के साथ हुई, जिन्होंने दीप प्रज्वलित किया।
यह भी पढ़े टाटा स्टील का इंटर डिविजनल चेस टूर्नामेंट हुआ संपन्न
श्री नायर ने छात्रों के सामने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “अगर तुमने जीवन में गलती नहीं की है तो तुम कुछ नहीं सीख रहे हो।” इसके बाद उन्होंने मस्तिष्क के दो भागों, एनालिटिकल और क्रिएटिव, के बारे में बताया।
उन्होंने आवश्यकता बताई कि हमें अपनी प्रतिभा को पहचानने और समझने की। साथ ही, उन्होंने माइंड के रोड मैप और बॉडी मैनेजमेंट के महत्व पर भी बात की।
यह भी पढ़े :हादसे को दावत दे रहे सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे,नहीं हो रही मरम्मत – करनदीप सिंह
कार्यक्रम में श्रीनाथ कॉलेज के बड़ी संख्या में बीएड और डीएलएड के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।