Jamshedpur : बृहस्पतिवार 9 सितंबर, 2021
आजादनगर में केरला पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय ए.पी.आर नायर को पेश किया गया खिराज-ए-अकीदत।
आज आजाद सभागार में केरला पब्लिक स्कूल ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय ऐ.पी.आर नायर के पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर आजादनगर के बुद्धिजीवियों एवं समाज सेवियों द्वारा उनको खिराज-ए-तहसीन पेश किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से केरला पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री शरद चंद्र नायर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम हर वर्ष की तरह मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर सह समाजसेवी मुख्तार आलम खान के नेतृत्व में किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को श्री शरद चंद्र नायर, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक आसिफ महमूद, कौमी तंजीम अखबार के ब्यूरो चीफ शाकिर अजीमाबादी, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य श्री निधि श्रीवास्तव, ऐडम होम स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, बचपन प्ले स्कूल के संस्थापक मतीन उल हक अंसारी, मोहम्मद अबसार अहमद, सरदार जसवंत सिंह, ओल्ड ऐज होम के कोऑर्डिनेटर भास्कर कुमार, इसके पूर्व दीप जला कर श्री ए.पी.आर नायर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बारी-बारी से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का संचालन मुख्तार आलम खान ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य अपूर्व पाल ने किया। इस अवसर पर श्री आसिफ महमूद ने शरद चंद्र नायर को एपीआर नायर की याद में शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। वक्ताओं ने स्वर्गीय एपीआर नायर की सेवाओं, योगदान एवं उनके साथ गुजरे हुए अपने स्वर्णिम अनुभवों के हवाले से याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी साथ ही समाज में एपीआर नायर के अनुसरण एवं उनके मिशन को आम करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केरला पब्लिक मानगो स्कूल के प्रेम नायर, मोहम्मद सिद्दीक, समाजसेवी मासूम खान, आजाद नगर आइसोलेशन सेंटर के मोहम्मद अजहर, अंसार हुसैन, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के मोइनुद्दीन अंसारी, समाज सेविका आयशा बीबी, मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के मोहम्मद अय्यूब, फिरोज आलम, शाहिद परवेज, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद नूर, डॉ ताहिर हुसैन, अख्तर अली खास तौर पर उपस्थित थे।
पढ़ें खास खबर–
झारखंड के मुख्यमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री की करते हैं नकल??