जमशेदपुर | झारखण्ड
विधायक सरयू राय ने आज बारीडीह, विधायक कार्यालय के समीप स्थित मैदान में रामार्चा पूजा का भूमि पूजन एवं हनुमान जी का ध्वाजारोपण किया। पंडित विनोद पाण्डेय की देखरेख में विधिवत पूजा संपन्न हुई। पूजन के साथ ही मैदान में पंडाल एवं स्टाॅल लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया।
आगामी 3 जुलाई को रामार्चा पूजा एवं 4 जुलाई को प्रसाद का वितरण किया जाना है। विधायक सरयू राय के द्वारा प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रामार्चा पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। रामार्चा पूजा में बिहार से आनेवाले कारीगरों के द्वारा बड़े आकार की पूड़ी बनायी जाती है जिसे हाथी कान पूड़ी भी कहा जाता है। इस वर्ष भी रामार्चा पूजा का आयोजन बारीडीह में विधायक कार्यालय के समीप स्थित रामार्चा मैदान में किया जाएगा। रामार्चा पूजा के लिए आमंत्रण पत्र बांटने का कार्य किया जा रहा है।
आज के पूजन कार्यक्रम में भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, अजय सिन्हा, शंकर पोद्दार, आशुतोष राय, सुधीर सिंह, विकास गुप्ता, अमित शर्मा, वंदना नामता, पप्पु सिंह सूर्यवंशी, काकुली मुखर्जी, किरण सिंह, मिस्टु सोना, रंजीता राय, विजय नारायण सिंह, शंकर कर्मकार, विनोद यादव, विनोद राय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सुजीत सिंह, पुतुल सिंह, नंदिता गागराई, सीता सिंह, सुलोचना देवी, ज्योति तिवारी, लक्ष्मी सरकार, अमित राम, अशोक कुमार आदि मौजुद थे।